राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश के कई राज्यों में छापेमारी की|वही इस छापामारी में रविवार की सुबह तमिलनाडु में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की गयी|यह छापेमारी हिज्ब उत तहरीर मामले की गयी कार्रवाई एनआईए ने इरादा जिले में भी दो ठिकानों पर छापेमारी की|इससे पहले एनआईए ने इस मामले में मध्य प्रदेश में भी छापेमारी कर चुकी है|
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार तमिलनाडु में कुल 10 अड्डों पर छापेमारी की गयी और अभी भी छापामारी की जा रही है|बता दे की वर्ष 2021 में एनआईए ने हिज्ब उत तहरीर को मदुरै मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था| आरोपी की पहचान मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर एक वर्ग विशेष को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए थे, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था के बिगड़ने का खतरा था।
गौरतलब है कि साल मध्य प्रदेश में आतंकवाद-रोधी स्क्वायड और एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। मध्य प्रदेश से पकड़े गए आरोपियों में से 11 अकेले मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किए 16 में से 8 लोग पहले हिंदू थे, जिन्हें धर्म परिवर्तन कराकर जिहादी बनाया गया।
इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर जिहाद के लिए युवाओं की पूरी फौज तैयार करने के मकसद से काम कर रहा है। यह कट्टरपंथी संगठन पहले युवाओं को भड़काऊ तकरीरें सुनाता है, फिर उन्हें दिमागी तौर पर जिहाद के लिए तैयार करता है। इसके बाद उनको हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। हिज्ब-उत-तहरीर पर दूसरे धर्म के युवकों का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाने और फिर उन्हें जिहादी बनाने के भी आरोप हैं।
यह भी पढ़ें-
IND vs SA: सूर्या दादा के कैच ने पलटा मैच! सूर्यकुमार को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल !