घाटी में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों का शिकार हुआ एक और कश्मीरी पंडित

आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर गोलियां चलाई, अस्पताल में तोड़ा दम।

घाटी में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों का शिकार हुआ एक और कश्मीरी पंडित

कश्मीर घाटी के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। रविवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर गोलियां चलाई और हमला कर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में संजय शर्मा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया है। उधर, पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।

पुलवामा के आचन इलाके के रहने वाले 40 वर्षीय संजय शर्मा रविवार को किसी काम से बाजार जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। यहाँ संजय शर्मा बैंक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते थे।

इस घटना को लेकर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि पुलवामा के आचन निवासी संजय शर्मा की हत्या की वह निंदा करते हैं। आतंकवादियों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनके लिए मानव जीवन कोई मायने नहीं रखता है। सुरक्षाबल दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे। किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘पुलवामा जिले के आचन निवासी संजय पंडित के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। संजय एक बैंक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’

वहीं इससे पहले शुक्रवार रात को आतंकियों ने अनंतनाग में पूर्व पंच आसिफ अली को निशाना बनाया था। जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के हसनपोरा तवेला में मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे आसिफ अली गनेई को दहशतगर्दों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी देखें 

विवादों में रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में छाई

Exit mobile version