बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में तेज प्रताप अपने सुरक्षाकर्मी दीपक कुमार को जबरन डांस करवाते नजर आ रहे हैं। अब इस मामले में पटना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही को सुरक्षा ड्यूटी से हटा दिया है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सिपाही दीपक कुमार को पुलिस लाइन में भेज दिया है। साथ ही, उनकी जगह किसी और सुरक्षाकर्मी को नियुक्त किया गया है। पटना पुलिस ने कहा,”वर्दी में रहकर सार्वजनिक रूप से डांस करना पुलिस आचार संहिता के खिलाफ है, इसलिए संबंधित सिपाही को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया गया है।”
तेज प्रताप यादव ने किया पलटवार:
इस कार्रवाई के बाद तेज प्रताप यादव ने नाराजगी जताते हुए भाजपा और मीडिया पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ‘X’ (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा,”बुरा न मानो होली है… आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी भाजपा और आरएसएस की कुछ मीडिया ने नफरत का नया रंग दे दिया है।” उन्होंने आगे कहा,”पुलिसकर्मी भी हमारे भाई हैं, उनके साथ खुशियां बांटने में कोई बुराई नहीं है। भाजपा को इससे दिक्कत क्यों हो रही है?”
बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर कटा चालान:
डांस विवाद के साथ ही तेज प्रताप यादव एक और मुसीबत में फंस गए हैं। बिना हेलमेट स्कूटी चलाने और गाड़ी के कागजात अधूरे होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा। बिना हेलमेट स्कूटी चलाने, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट पेश करने में फेल होनेके कारण कुल 4000 रुपये का चालान काटा गया।
भाजपा ने साधा निशाना
इस पूरे मामले पर भाजपा ने तेज प्रताप यादव पर कानून तोड़ने और पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने कहा, “तेज प्रताप यादव सत्ता में होते हुए भी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस बल का सम्मान करना चाहिए, न कि उन्हें नाचने के लिए मजबूर करना चाहिए। यह सत्ता के नशे में चूर मानसिकता का परिचायक है।”
इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा जहां इसे “कानून और प्रशासन का मजाक” बता रही है, वहीं राजद इसे “मीडिया और भाजपा की साजिश” करार दे रहा है। तेज प्रताप यादव पहले भी अपने अलग अंदाज और बयानों के लिए सुर्खियों में रहते आए हैं। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे और कितना बढ़ता है।
यह भी पढ़ें:
एफआईआई की बिकवाली में आई कमी, अगली तिमाही से होगा सुधार: एक्सपर्ट्स
सीडीएस बिपिन रावत की जयंती पर देश की सेना ने याद किया वीर योद्धा!