केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने मंगलवार(17 जून) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी पर मुद्दों से भटकाकर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर भी राजद को कठघरे में खड़ा किया।
नित्यानंद राय ने सोशल मीडिया पर एक बयान में लिखा, “तेजस्वी यादव, आप मुद्दों की राजनीति नहीं करते। आपकी पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज की राजनीति है, जिसे बिहार की 13 करोड़ जनता भली-भांति जानती और समझती है। अब आपके झांसे में आने वाली नहीं है।”
नित्यानंद राय ने लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर वायरल हुए वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि राजद ने अंबेडकर की तस्वीर को अपमानित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जन्मदिन समारोह के दौरान बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर को लालू यादव के पैरों के पास रखकर फोटो खिंचवाई गई, जो पूरे देश ने देखा। इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में प्रदर्शन किया और लालू यादव का पुतला दहन भी किया।
राय ने तेजस्वी से सीधा सवाल किया, “जब आप कांग्रेस के साथ थे, तब आपने बाबासाहेब के लिए क्या किया? सत्ता में रहते हुए अंबेडकर याद नहीं आते और सत्ता से बाहर होते ही उनका नाम लेकर राजनीति करने लगते हैं। क्या यह सिर्फ दिखावा नहीं है?”
भाजपा नेता ने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस दोनों ही अंबेडकर के नाम पर केवल सियासत करते हैं, लेकिन जब सम्मान देने की बारी आती है, तो चुप्पी साध लेते हैं।
यह विवाद उस समय और गहराया जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लालू यादव के जन्मदिन समारोह के दौरान एक समर्थक अंबेडकर की तस्वीर को उनके पैरों के पास रखकर फोटो खिंचवाता नजर आया। इस दृश्य ने राजनीतिक हलकों में नाराजगी पैदा कर दी, खासकर भाजपा और दलित संगठनों में। नित्यानंद राय के बयान के बाद बिहार में सियासी तापमान और चढ़ता नजर आ रहा है। अब निगाहें तेजस्वी यादव और राजद के जवाब पर टिकी हैं कि वे इस आरोपों की बौछार का क्या उत्तर देंगे।
यह भी पढ़ें:
मॉडल शीतल की हत्या सुलझी गुत्थी, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार !
अयातुल्ला खामेनी को ख़त्म करने से ही खत्म होगा संघर्ष: बेंजामिन नेतन्याहू
जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का झूठ उजागर: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का हमला
इजरायल को टीवी से दे रही थी चेतावनी, इजरायली ने चलती खबर में कर दी बमबारी !



