केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर लग सकती रोक, मंदिर समिति का बड़ा एक्शन

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी ने आदेश जारी किया है।

केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर लग सकती रोक, मंदिर समिति का बड़ा एक्शन

उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे लोकप्रिय केदारनाथ हिंदू धर्म की आस्था के लिए बेहद ही लोकप्रिय है। हालांकि पिछले कुछ साल से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए केदारनाथ धाम व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने का एक सबसे बड़ा जरिया बना गया है। इसी के चलते अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस मामले को लेकर कड़ा कदम उठाया है। मंदिर समिति ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत धाम में यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील या फिर अन्य किसी भी तरह के वीडियो शूट करने पर मंदिर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

दरअसल हाल ही में एक मशहूर ब्लॉगर विशाखा का केदारनाथ धाम परिसर में अपने ब्वॉय फ्रेंड को प्रपोज करने वाला वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केदारनाथ धाम की आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। केदारनाथ धाम की पवित्रता और आस्था को लेकर इस वायरल वीडियो पर समाज एक वर्ग में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है।

लड़का-लड़की के प्रपोजल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। बदरीनाथ-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी की ओर से केदारनाथ धाम पुलिस चौकी को इस बावत पत्र लिखा गया है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस का पत्र भेजा है। पुलिस को लिखे पत्र में कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर परिसर में ऐसे वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं इससे पहले केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था।

ये भी देखें 

कांवड़ यात्रा में दिखा कलयुग का श्रवण कुमार, मां की भक्ति में रंगा हुआ युवक

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश

तेलंगाना के गजवेल शहर में व्यक्ति ने की शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ बदसलूकी

 

Exit mobile version