30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाTesla भारत में प्रोडक्शन प्लांट बनाने को तैयार, 'मेक इन इंडिया' को...

Tesla भारत में प्रोडक्शन प्लांट बनाने को तैयार, ‘मेक इन इंडिया’ को देगा बढ़ावा!

Tesla की भारत में एंट्री को लेकर दोबारा बातचीत शुरू।

Google News Follow

Related

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत सरकार के अधिकारीयों के सामने एक फैक्ट्री सेटअप करने का प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें कंपनी भारत के साथ-साथ अन्य देशों में बिक्री के लिए कारें बना सके। दरअसल भारत चाहता है कि टेस्ला भारत में बिक्री करने वाली गाड़ियों का निर्माण, भारत में ही करे। हालांकि चर्चा केवल नयी फैक्ट्री को लेकर हुई, लेकिन फैक्ट्री में होने वाले इन्वेस्टमेंट और बजट को अभी तय नहीं किया गया।

भारत विदेशी कंपनियों को अपने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के जरिये भारत में उत्पादन को लेकर लगातार बढ़ावा दे रहा है।  जिसमें खासकर वे कंपनियां शामिल हैं, जो अपनी सप्लाई चैन को बढ़ावा देने के लिए चाइना से अलग एक ठिकाना ढूंढ रही हैं। वहीं इस हफ्ते टेस्ला के सीनियर अधिकारी इस हफ्ते भारत की यात्रा पर हैं, ताकि कई मुद्दों पर बात करने के साथ साथ पार्ट्स के लिए मौजूद लोकल सोर्सेज पर भी चर्चा हो सके। टेस्ला के अधिकारी पीएमओ और अन्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी एक बार फिर भारत में अपनी गाड़ियों की बिक्री करने को लेकर उत्सुक है। हालांकि कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने भारत में लगने वाले टैक्स दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक बताया था।  जिसे पिछली साल टैक्स में कटौती को लेकर बात न बनने पर स्थगित कर दिया गया था। कंपनी के अधिकारियों की ये यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की जून में होने वाली अमेरिका की यात्रा से ठीक पहले की गयी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक-इन-इंडिया प्लान की वजह से ही एलोन मस्क ने संभवतः भारत में प्रोडक्शन प्लांट खोलने का प्लान बना लिया है। मेक-इन-इंडिया प्लान के तहत कई दिग्गज कंपनियां अब भारतीय मार्केट में वाहनों का घरेलू उत्पादन कर रही हैं और इससे ना सिर्फ रोजगार बढ़ा है, बल्कि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट यानी एफडीआई में भी इजाफा हुआ है।

ये भी देखें 

ट्विटर को मिलेगा नया बॉस, एलन मस्क छोड़ेंगे सीईओ का पद किया ट्विट     

अपना चॉपर और कई विदेशी बैंकों में जमा हैं इमरान के पैसे इतनी है संपत्ति

अपना चॉपर और कई विदेशी बैंकों में जमा हैं इमरान के पैसे इतनी है संपत्ति

CID, ED और IT के निशाने पर डीके शिवकुमार, जानें इनसाइड स्टोरी!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें