थाईलैंड: बैंकॉक में स्कूल बस में लगी आग, 25 बच्चों की झुलस कर मरने की आशंका!

बचाव समूह ‘होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21’ ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर बताया कि बस से कम से कम दस शव बरामद किए गए हैं|

थाईलैंड: बैंकॉक में स्कूल बस में लगी आग, 25 बच्चों की झुलस कर मरने की आशंका!

Thailand-School bus catches fire in Bangkok, 25 children feared dead

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उपनगरीय इलाके में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक बस में आग लग गई| देखते ही देखते इस आग बस को पूरी तरह से आगोश में ले लिया| बस में लगी आग की इस घटना में 25 बच्चों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है| इस घटना की जानकारी अधिकारियों और बचावकर्मियों के माध्यम दी गयी|
बता दें कि इस स्कूल बस में 44 लोग बैठे हुए थे, जिसमें ज्यादातर 9-10 साल के बच्चे शामिल थे| वही इस घटना में कम से कम 19 घायलों को बचाया जा सका है, जबकि 25 अभी भी लापता हैं। स्कूल बस का टायर फटने और विस्फोट होने से लगी आग ने भयंकर तबाही मचाई है| इस घटना पर प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा ने संवेदना व्यक्त की है।हैं|
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने बताया कि संभवतः बस का एक टायर फटने और फिर रोड ब्रेकर से उसके टकरा जाने के कारण आग लगी| बचाव समूह ‘होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21’ ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर बताया कि बस से कम से कम दस शव बरामद किए गए हैं|
गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं| उन्होंने कहा कि जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है|
थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूरिया जुंगरुंगरुएंगकित ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि बस में 44 छात्र और शिक्षक सवार थे और वे सभी स्कूल के लिए केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से बैंकॉक के अयुत्थाया की ओर जा रहे थे तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में बस में अचानक आग लग गई| बचाव व सुरक्षाकर्मियों के अनुसार बस इतनी गर्म थी कि वे सुरक्षित रूप से अंदर नहीं जा सके| सोशल मीडिया पर आए इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि बस जल रही है है और इससे काले धुएं का गुबार निकल रहा है|
यह भी पढ़ें-

Supreme Court on Bulldozer Justice: अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, ‘मंदिर हो या दरगाह, तोड़ दो…!’

Exit mobile version