थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उपनगरीय इलाके में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक बस में आग लग गई| देखते ही देखते इस आग बस को पूरी तरह से आगोश में ले लिया| बस में लगी आग की इस घटना में 25 बच्चों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है| इस घटना की जानकारी अधिकारियों और बचावकर्मियों के माध्यम दी गयी|
बता दें कि इस स्कूल बस में 44 लोग बैठे हुए थे, जिसमें ज्यादातर 9-10 साल के बच्चे शामिल थे| वही इस घटना में कम से कम 19 घायलों को बचाया जा सका है, जबकि 25 अभी भी लापता हैं। स्कूल बस का टायर फटने और विस्फोट होने से लगी आग ने भयंकर तबाही मचाई है| इस घटना पर प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा ने संवेदना व्यक्त की है।हैं|
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने बताया कि संभवतः बस का एक टायर फटने और फिर रोड ब्रेकर से उसके टकरा जाने के कारण आग लगी| बचाव समूह ‘होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21’ ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर बताया कि बस से कम से कम दस शव बरामद किए गए हैं|
A tragic fire engulfed a school bus from Wat Khao Phraya Sangkharam School near #Bangkok on October 1, 2024, killing over 20 children
The bus, returning to #UthaiThani, caught fire at 12:38pm in #PathumThani
Out of 44 aboard, mostly 9-10-year-olds, at least 19 survived with… pic.twitter.com/Zc8u7sEwzm
— True Crime Updates (@TrueCrimeUpdat) October 1, 2024
गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं| उन्होंने कहा कि जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है|
थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूरिया जुंगरुंगरुएंगकित ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि बस में 44 छात्र और शिक्षक सवार थे और वे सभी स्कूल के लिए केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से बैंकॉक के अयुत्थाया की ओर जा रहे थे तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में बस में अचानक आग लग गई| बचाव व सुरक्षाकर्मियों के अनुसार बस इतनी गर्म थी कि वे सुरक्षित रूप से अंदर नहीं जा सके| सोशल मीडिया पर आए इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि बस जल रही है है और इससे काले धुएं का गुबार निकल रहा है|
यह भी पढ़ें-