मन की बात का 100वां एपिसोड, यूएन मुख्यालय में भी लाइव सुना जाएगा

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी को बधाई दी।

मन की बात का 100वां एपिसोड, यूएन मुख्यालय में भी लाइव सुना जाएगा

‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी आम लोगों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते है। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 में हुआ था। ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (DD) नेटवर्क पर हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे इसका प्रसारण होता है। इस कार्यक्रम का 100 एपिसोड रविवार 30 अप्रैल को प्रसारित होगा।

इस खास मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी देश की जनता संग विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय के नेतृत्व वाली कार्रवाई को उत्प्रेरित किया है।’

वहीं पीएम मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का प्रसारण यूएन में भी किया जाएगा। मन की बात के 100वां एपिसोड का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार 30 अप्रैल को सुबह के 11 बजे होगा। उस वक्त न्यूयॉर्क में डेढ़ बज रहा होगा।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने इसकी पुष्टि की है। यूएन में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, “ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड का लाइव प्रसारण @UN मुख्यालय में ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में भी दिखाया जाएगा।” न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास, सामुदायिक संगठन के साथ मिलकर भारतीय-अमेरिकी और प्रवासी समुदाय के लिए न्यू जर्सी में रविवार डेढ़ बजे इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

ये भी देखें 

‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड​: 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा​!​

 

Exit mobile version