सिद्धू मूसेवाला हत्या​​​: आरोपियों ने फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

अब इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड ने पंजाबी भाषा में मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर भी पोस्ट किया है|

सिद्धू मूसेवाला हत्या​​​: आरोपियों ने फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

पंजाबी के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या बाद से सियासी और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप  मच गई है। पंजाब के मानसा जिले में मुसेवाल की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद से पंजाब की आप सरकार पर सवालिया प्रश्न खड़े किये जा रहे है|

पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार हत्या से पहले सिद्धू मूसावाला की जीप को दो गाड़ियां पीछा कर रही थीं। इन्हीं में निकलकर हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की। अब इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड ने पंजाबी भाषा में मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर भी पोस्ट किया है|

कांग्रेसी नेता व मशहूर गायक मुसावाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘राम राम भाई सबको…आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है। लोग हमें…जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। हमने अपने भाई का बदला ले लिया है। मैंने इसे जयपुर से कॉल करके कहा था कि तुमने गलत किया है। इसने मुझे कहा था कि मैं किसी की परवाह नहीं करता, तुम जो कर सकते हो कर लो। मैं भी हथियार लोड करके रखता हूं। और आज हमने अपने भाई विक्की का इंसाफ ले लिया है। ये तो अभी शुरुआत है, जो भी इस कत्ल में शामिल थे, वे तैयार रहें | आज हमने सबके भ्रम दूर कर दिए हैं।

सिद्धू मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को मानसा जिले के मूसेवाला गांव में हुआ था। उनका बचपन का नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। सिद्धू मूसेवाला की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। उनके रैप को काफी पसंद किया जाता था।

सिद्धू मूसेवाला इंजिनियर बनना चाहते थे और इसी चाहत में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। कॉलेज के दिनों में ही म्यूजिक सीखा और फिर बाद में कनाडा चले गए। सिद्धू मूसेवाला की गिनती पंजाब के सबसे विवादित सिंगर्स में की जाती थी।

​यह भी पढ़ें -​

सुप्रसिद्ध गायक सिद्धू मुसवाला की हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या ​

Exit mobile version