बांग्लादेश में हिंदुओ और अन्य अल्पसंख्यों पर लक्ष्यित हमलें हो रहें है। बांग्लादेश की यूनुस सरकार और इस्लामिक कट्टरपंथियों ने मानों हिंदुओ का मृत्यु कांड लिख दिया है। हिंदू लड़कियों की इज्जत लूटने से लेकर, हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके घरों को जलाया जा रहा है। इसी बीच हिंदुओ के मानवाधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहें चिन्मय कृष्ण दास प्रभु और उनके 21 साथियों को राजद्रोह के झूठे मुकदमों में फसां कर अन्याय का एक और अध्याय गढ़ा जा रहा है। दरम्यान हिंदू समाज हितों का अग्रणीय संघठन राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ की ओर से भारत और बांग्लादेश सरकार को आवाहन किया गया है की हिंदुओं पर हो रहें अत्याचारों को तत्काल बंद किए जाए इसी के साथ चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को कारावास से मुक्त किया जाए।
राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबाले की ओर से ओपन लेटर लिखा गया है, जिसमें इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू समाज हो रहे हमले, हत्या, लूट, आगजनी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की भर्त्सना की गई है। इसी के साथ वर्तमान बांग्लादेश सरकार और सरकारी एंजेंसियां मूकदर्शक की तरह इस अन्याय को सिर्फ देख रही है, इस बात का भी जिक्र किया गया है।
राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ ने भारत सरकार से आवाहन किया है की बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यांक पर हो रहें अत्याचारों को रोकने के प्रयासों हरसंभव जारी रखें साथ ही इस सबंध में वैश्विक अभिमत बनाने के लिए जल्द जल्द कदम उठाएं।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले जी द्वारा जारी वक्तव्य..! #BangladeshHinduGenocide #Bangladesh #BangladeshiHindus pic.twitter.com/VRkgFGBSJw
— Vishwa Samvad Kendra, MadhyaPradesh (@vsk_mp) November 30, 2024
यह भी पढ़ें:
मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार अखिलेश यादव होंगे
उत्तर प्रदेश बनेगा देश का पहला राज्य, विधानसभा की कार्रवाई पर होगी एआई की नजर!
बस यात्री ने देखी राहुल गांधी पर डिबेट, ड्राइवर-कंडक्टर नोटिस पर; सुक्खू सरकार का नया कारनामा!
संघ ने वैश्विक समुदायों एवं संस्थाओं से बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होने और उनका समर्थन करने का आवाहन किया है। विश्वशांति और बंधुता के लिए अपनी सरकारों से इस विषय में हरसंभव प्रयास करना आवश्यक बताया है।