समुद्र में चट्‌टान पर बैठकर फोटो क्लिक करवा रहे थे कपल, तभी हादसा हो गया।

कपल अपने बच्चों के साथ वीकेंड पर फन के लिए बांद्रा के बैंडस्टैंड गया था

समुद्र में चट्‌टान पर बैठकर फोटो क्लिक करवा रहे थे कपल, तभी हादसा हो गया।

मुंबई के बांद्रा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर एक कपल अपने बच्चों के साथ वीकेंड पर फन के लिए बांद्रा के बैंडस्टैंड गया था। समुद्र के किनारे रखे बड़े से पत्थर पर बैठकर यह कपल वीडियो बनवा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज लहर में कपल बह गया। ये मंजर देख वहां चीख-पुकार मच जाती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

महिला का नाम ज्योति सोनार था। वह मुंबई के गौतम नगर के रबाले की रहने वाली थी। वह अपने पति मुकेश सोनार और तीन बच्चों के साथ बांद्रा के बैंडस्टैंड पर पिकनिक मनाने गई थी। मुकेश एक प्राइवेट कंपनी में तकनीशन हैं।

महिला के पति मुकेश को बचा लिया गया लेकिन ज्योति पानी में बह गई। मुकेश ने बताया कि उसने ज्योति को बचाने की कोशिश की। उसका हाथ पकड़ा लेकिन हाथ फिसल गया, उसके हाथ में ज्योति की साड़ी आई वह साड़ी पकड़कर खींचने लगा लेकिन उसके हाथ में साड़ी आ गई और ज्योति बह गई। तब तक एक शख्स ने मुकेश को पानी के बाहर खींच लिया और उसकी जान बच गई।

वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार को कोस्टगार्ड्स को ज्योति की बॉडी मिली।

वहीं, आज मुंबई के मार्वे बीच पर नहाने गए पांच लड़के समुद्र में डूब गए। सभी की उम्र 12 से 16 साल के बीच हैं। घटना सुबह करीब पौने दस बजे हुई, जबकि इसकी खबर पुलिस को साढ़े दस बजे मिली। पुलिस ने कोस्ट गार्ड की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें दो लड़कों को रेस्क्यू कर लिया गया है। तीन लड़के अब भी लापता हैं।

ये भी देखें 

प्रेशर पॉलिटिक्स: आप को बढ़त! अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन करेगी कांग्रेस

अमेरिका के अलास्का में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी

मुंबई एयरपोर्ट के 20 आवारा कुत्तों को मिला क्यूआर कोड वाला आधार कार्ड

एअर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, यात्री ने सीनियर अफसर को पीटा

Exit mobile version