भारत की अध्यक्षता में जून में G20 की बैठक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ

जून में होनेवाले जी 20 की बैठक में व्यापार, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया।

भारत की अध्यक्षता में जून में G20 की बैठक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ

G20 भारत की अध्यक्षता का 7वां महीना यानी जून सफलता के साथ सपन्न हो गया है। इस दौरान व्यापार, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। भारत में आयोजित की जाने वाली G20 समिट इस साल साल सितंबर में होनी। इस बैठक के लिए 3 महीने का समय बचा हुआ है। इस अंतिम बैठक में 43 प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों भाग लेने वाले हैं।

बता दें कि पिछले साल 1 दिसंबर को भारत ने इंडोनेशिया से जी20 फोरम की अध्यक्षता संभाली है। दरअसल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में देश पिछली 17 G-20 की अध्यक्षताओं की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को आगे बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिला। इस संबंध में जून में जी-20 बैठकों की कुछ झलकियों का वीडियो शेयर किया गया है।

G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता हर साल रोटेट होती रहती है। इस बार भारत इसकी अध्यक्षता को संभाल रहा है। वहीं इस समूह के पास कोई स्थायी सचिवालय नहीं है। जी20 की अध्यक्षता लेने के साथ ही भारत लाइफ मूवमेंट पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। इसके साथ ही भारत अमृत काल पहल के जरिए सभी के लिए एक साझा वैश्विक भविष्य को लेकर चल रहा है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जीवन जीने के एक स्थायी तरीके को बढ़ावा देना इसका महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

ये भी देखें 

​’दिल्ली के दो डिब्बे और महाराष्ट्र के 40 डिब्बे…’,​​ ​सरकार पर ​संजय राउत का हमला​ ​!

2002 गुजरात दंगा: तीस्ता को तत्काल सरेंडर का आदेश, गुजरात कोर्ट का फरमान    

20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, पेश हो सकता है UCC बिल

5 अगस्त संयोग: धारा 370 हटा, अब आएगा UCC!

 

Exit mobile version