मोरबी पुल हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन समेत इन विदेशी नेताओं ने जताया शोक

हादसे में अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है।

मोरबी पुल हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन समेत इन विदेशी नेताओं ने जताया शोक

गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को हुए पुल हादसे में करीब 140 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में पुतिन ने कहा कि कृपया गुजरात राज्य में पुल ढहने के दुखद हादसे पर हमारी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें। पीड़ितों के परिवारों के लिए हमारा सहानुभूति और समर्थन है। इसके साथ-साथ हम इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वहीं, रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘कल मोरबी में भयानक त्रासदी हुई! मरने वालों के परिजनों, प्रधानमंत्री मोदी और भारत और गुजरात के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं!’

वहीं पोलैंड के विदेश मंत्री जबिगन्यू राऊ ने गुजरात में मोरबी पुल ढहने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस शहर का पोलिश-भारतीय संबंधों में एक विशेष स्थान है। दरअसल 1941 में जब द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ गया था, तब भारत में कई पोलिश लोगों ने शरण ली थी। हालांकि युद्ध के दौरान पोलैंड के लोगों को आश्रय देने से कई देशों ने मना कर दिया था। तब गुजरात में नवनगर राज्य पोलिश लोगों के बचाव के लिए आगे आया। पोलिश विदेश मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि इस त्रासदी के लिए भारत के प्रति मेरी गहरी और गंभीर संवेदना है। साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी मोरबी में हुए पुल हादसे पर अपनी गहरी संवेदना जताई है। पीएम देउबा ने कहा, ‘मैं गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक परिवारों के साथ हैं।’

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे। इस समय वह गुजरात का दौरा कर रहे है। मोदी ने पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। राजधानी गांधीनगर से लगभग 300 किमी दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल करीब 140 साल पुराना है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।

ये भी देखें 

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से नदी में गिरे लोग

Exit mobile version