27 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमक्राईमनामामालवाहक जहाज हाईजैक, हेलीकॉप्टर से आये, 'अल्लाह हू अकबर' !

मालवाहक जहाज हाईजैक, हेलीकॉप्टर से आये, ‘अल्लाह हू अकबर’ !

हूती आतंकियों ने इस तरह बीच समुद्र में एक जहाज को हाईजैक कर लिया|जहाज अपहरण का ये वीडियो लाल सागर का है|हूती आतंकवादी लाल सागर में नौकायन कर रहे एक जहाज पर हेलीकॉप्टर से उतरे।

Google News Follow

Related

हूती आतंकियों ने फिल्मी अंदाज में एक मालवाहक जहाज को हाईजैक कर लिया|इस तरह का एक्शन अक्सर फिल्मों में देखने को मिलता है|हूती आतंकियों ने इस तरह बीच समुद्र में एक जहाज को हाईजैक कर लिया|जहाज अपहरण का ये वीडियो लाल सागर का है|हूती आतंकवादी लाल सागर में नौकायन कर रहे एक जहाज पर हेलीकॉप्टर से उतरे।

उन्होंने ‘अल्लाह हू अकबर’ चिल्लाते हुए फायरिंग शुरू कर दी|उतरने के बाद वह केबिन की ओर बढ़े। उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से सरेंडर करने को कहा| इस जहाज पर 25 लोग सवार थे|हूती आतंकियों ने इस अपहरण का वीडियो हौथी टीवी चैनल अल मशीराह पर जारी किया है| हूती आतंकियों का दावा है कि अगवा किया गया जहाज इजराइल का है| इजराइल ने हौथी आतंकियों के इस दावे का खंडन किया है|

हूती उग्रवादियों द्वारा अपहृत जहाज ब्रिटिश कंपनी गैलेक्सी लीडर शिप के नाम पर है। यह जहाज जापान से संचालित होता था। जहाज का अपहरण सऊदी अरब के जेद्दा के दक्षिण-पश्चिम में लाल सागर में किया गया था। सैटेलाइट ट्रैकिंग डेटा से यह जानकारी मिली है| जहाज का अपहरण तब किया गया जब वह यमनी शहर होदेइदाह से 150 किलोमीटर दूर था|

‘ईरान में है आतंकी कार्रवाई’: मालवाहक जहाज में एक इजरायली अरबपति के होने की खबर मिली थी. तभी यमन में हूती आतंकियों ने इस जहाज पर हमला कर दिया, लेकिन जहाज का रजिस्ट्रेशन ब्रिटिश कंपनी के नाम पर है। हूती आतंकियों की इस हरकत ने इजरायल-हमास युद्ध की आग में घी डालने का काम किया है| इज़रायल ने कहा है कि “ईरान एक आतंकवादी कृत्य और एक प्रमुख वैश्विक घटना है”।

‘यह तो बस शुरुआत है’: हूती आतंकियों ने इजरायल को दी चेतावनी यह तो बस शुरुआत है, आपको अभी भी ऐसे हमलों के लिए तैयार रहना होगा।’ हूती की तरह हमास ने भी सभी इस्लामिक देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। अपहृत जहाज जापान द्वारा किराए पर लिया गया था।

यह भी पढ़ें-

पराली जलाने पर सख्त SC, कहा- ऐसे किसानों के अनाज न खरीदे सरकार      

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,689फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें