24 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाउत्तर प्रदेश के इस पहलवान ने "WWE" में फिर बरपाया कहर

उत्तर प्रदेश के इस पहलवान ने “WWE” में फिर बरपाया कहर

उन्हें देख ही साफ समझ आता है कि वह भगवान शिव के बड़े भक्त हैं

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के पहलवान रिंकू सिंह यानी ‘वीर महान’ ने डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में ग्रेट खली के बाद एक और भारतीय के नाम ने खूब धूम मचा रखी है| यह नाम है अपने पहले ही मुकाबले के बाद दुनिया भर में छा गए|

125 किलो के रिंकू सिंह ने 4 अप्रैल को डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में ‘वीर महान’ के नाम से कदम रखा|वीर महान लगातार अपने विरोधियों को धूल चटा रहे हैं| उनका एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने विरोधियों के छक्के छुड़ाते दिख रहे हैं| रिंग में यहां-वहां दूसरे पहलान चित्त नजर आ रहे हैं|

उत्तर प्रदेश के भदोही के ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के निवासी 33 वर्षीय रिंकू सिंह के पिता ट्रक चलाकर परिवार को पालते हैं|सभी चार भाइयों में सबसे छोटे रिंकू का बचपन एक कमरे के घर में गुजरा है|बचपन में रिंकू भाला फेंक (जैवेलिन थ्रोअर) और क्रिकेट खेलते थे|
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए एक वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है|उनका लुक और स्टाइल|लंबी सी दाढ़ी, माथे पर त्रिपुंड और लंबे बाल उन्हें अन्य रेसलर से अलग बनाते हैं|रिंकू ने सीने पर बड़े अक्षर में मां लिखवा रखा है तो बाजू पर लिखा राम का नाम सभी का ध्यान खींचता है|
भगवा गमछा और काली धोती पहने रिंकू सिंह डब्यूडब्यूई के रिंग में अपने देश की पहचान को लेकर उतरते हैं|उन्हें देख ही साफ समझ आता है कि वह भगवान शिव के बड़े भक्त हैं|वीडियो में उन्हें सभी खिलाड़ियों को पटखनी देते देखा जा रहा है|
 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें