नई दिल्ली। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी जल्द सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के अगले डायरेक्टर का फैसला ले सकती है। मिली जानकारी के अनुसार तीन नामों पर चर्चा हुई है, जिसमें से एक को चुना जाना है।बता दें कि इस कमेटी में विपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी और भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जी तीन नाम सामने आये हैं, उसमें यूपी पुलिस के डीजी एच सी अवस्थी, आर के चंद्रा और वी एस के कामुदी का नाम शामिल है वी एस के कामुदी असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं। इसके अलावा एक नाम सुबोध कुमार जायसवाल का भी सामने आ रहा है।
मालूम हो कि CBI डायरेक्टर का पद फरवरी से खाली पड़ा हुआ है। यह पद आरके शुक्ला के रिटायरमेंट होने के बाद से ही रिक्त है। उनके रिटायर होने के बाद से सीबीआई के सीनियर मोस्ट एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को सौंपा गया है। अगले सीबीआई डायरेक्टर के नाम की घोषणा तक सीबीआई चीफ का पद प्रवीण सिन्हा संभालते रहेंगे।
क्या कहता है कानून?
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति, सीबीआई डायरेक्टर का चयन ‘भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच में वरिष्ठता, अखंडता और अनुभव के आधार पर’ चार मोस्ट सीनियर बैचों के आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट से तय करेगी। सीबीआई डायरेक्टर के कार्यकाल अवधि कम से कम दो साल तक होगी।
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति, सीबीआई डायरेक्टर का चयन ‘भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच में वरिष्ठता, अखंडता और अनुभव के आधार पर’ चार मोस्ट सीनियर बैचों के आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट से तय करेगी। सीबीआई डायरेक्टर के कार्यकाल अवधि कम से कम दो साल तक होगी।