28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाजहाज से गिरे तीन लोग,काबुल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग में 5 लोगों...

जहाज से गिरे तीन लोग,काबुल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग में 5 लोगों की मौत

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां चारो ओर अफरातफरी मची हुई।वहीं, देश छोड़ने को बेताब लोग काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर दौड़ रहे हैं और जबरन जहाज में चढ़ने की कोशिश किये। जिन्हे तीतर बितर करने के लिए अमेरिकी सैनिको फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की भी खबर है। जबकि बताया जा रहा है कि कुछ लोग जो जहाज में नहीं चढ़ पाए थे वे जहाज के उड़ान भरने पर गिर गए।
 जमीनी सीमा बंद: एक अन्य चश्मदीद ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पीड़ितों की हत्या गोलियों से की गई या भगदड़ में ये लोग मारे गए हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के प्रभारी अमेरिकी सैनिकों ने पहले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं थीं। हालांकि, अधिकारी ने मौतों पर टिप्पणी करने इनकार कर दिया। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। जमीनी सीमाओं के बंद होने के बाद लोगों की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंची, ताकि विमानों के जरिए देश छोड़ा जा सके।
अमेरिका ने उठाया यह कदम: अमेरिका ने रविवार देर रात वाशिंगटन में घोषणा की कि वह एयरपोर्ट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वाशिंगटन हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों को देश से बाहर निकालने में जुटा हुआ है। सभी जमीनी बॉर्डर क्रॉसिंग अब विद्रोही समूह के नियंत्रण में है। ऐसे में एयरपोर्ट देश से बाहर निकलने का आखिरी रास्ता है।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट की ओर भाग रहे हैं।  वे लोग विमान में बैठने के लिए एक दूसरे पर चढ़ रहे हैं।
तीन लोग जहाज से गिरे :  वहीं, अफगानिस्तान से चेक रिपब्लिक देश की पहली उड़ान अपने कर्मियों एवं अफगान नागरिकों को लेकर काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई और प्राग में उतरी। प्रधानमंत्री आंद्रेज बबिज़ ने कहा कि सोमवार को पहुंची उड़ान में 46 लोग सवार थे। इनमें चेक के नागरिक, चेक दूतावास में अफगान कर्मी और अफगान अनुवादक जिन्होंने नाटो मिशन के दौरान चेक सशस्त्र बलों की मदद की थी और उनके परिवार शामिल थे। काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए एक विमान से तीन यात्री नीचे गिर गए हैं , ये यात्री विमान के अंदर घुसकर जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद ये लटके हुए थे। वहीं, जब विमान ने हवा में उड़ान भरी तो ये लोग आसमान में से नीचे गिरने लगे। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों लोगों को गिरते हुए देखा जा सकता है।
इमरान खान ने ये कहा:  पाकिस्तानी टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो में पाकिस्तानी पीएम को तालिबान का स्वागत करते हुए दिखाया गया है। इमरान को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘उन्होंने (तालिबान लड़ाकों) अफगानिस्तान में मानसिक गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया है। ’ पाकिस्तानी पीएम कहते हैं, ‘मानसिक गुलामी की जंजीरों को तोड़ना बेहद मुश्किल होता है। मगर अब अफगानिस्तान में उन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया है।’
पाक वदेश मंत्री ने यह कहा: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि समय आने पर, पाकिस्तान तालिबान सरकार को अंतरराष्ट्रीय सहमति, जमीनी हकीकत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों के अनुरूप मान्यता देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस बात से सहमत है कि अफगान मुद्दे का कोई सैन्य समाधान नहीं होना चाहिए और चाहता है कि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिए किया जाए। उन्होंने कहा कि देश का एजेंडा अफगानिस्तान के विकास और समृद्धि को देखना है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें