टीएमसी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। एक बार फिर टीएमसी अपने मुखपत्र में कांग्रेस को लेकर ‘थकी ‘हुई बताया है। टीएमसी ने अपने मुखपत्र में कहा है कि उसकी स्थिति युद्ध में थके हुए जैसे है। अपने ‘जागो बांग्ला’ में लिखा है कि यह पार्टी युद्ध लड़कर अब थक गई है और मुख्य विपक्षी पार्टी को नाते उसे जो संसद में करना चाहिए वह करने में नाकाम रही है।
मुख्यपत्र में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ टीएमसी ने संघर्ष किया और वेस्ट बंगाल में जीत भी दर्ज की है। मुखपत्र में आरोप में कांग्रेस पर आरोप लगाया गए है कि वह युद्ध करते -करते थक गई है। इसी वजह से बिखर रही है और आंतरिक कलह से जूझ रही रही है। मुखपत्र में दावा किया गया है कि अब बीजेपी के खिलाफ टीएमसी ही मुख्य विपक्षी दल की जगह ले ली है और तृणमूल ही असली कांग्रेस है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टीएमसी लगातार अपना विस्तार कर रही है। टीएमसी बंगाल से निकलकर गोवा, मेघालय, त्रिपुरा हरियाणा आदि राज्यों में अपना विस्तार कर रही है। इतना ही नहीं टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने पिछले दिनों महाराष्ट्र का दौरा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।उन्होंने यह कह बवाल खड़ा कर दिया था कि ‘कोई यूपीए नहीं है’ जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
ये भी पढ़ें
CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में क्रैश,अस्पताल में भर्ती
पिछली सरकारों ने गन्ना किसानों को भुगतान के लिए रुलाया: पीएम मोदी