कार का फाइन काटने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हिंदू समूह ने पीटा, वीडियो वायरल​!

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,लेकिन इस बहस की वजह ही आपको निःशब्द कर देगी|

कार का फाइन काटने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हिंदू समूह ने पीटा, वीडियो वायरल​!

Traffic policeman beaten by Hindu group for paying car fine, video goes viral!

सोशल मीडिया पर गाजियाबाद का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें एक हिंदू संगठन का पदाधिकारी गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है| हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,लेकिन इस बहस की वजह ही आपको निःशब्द कर देगी|
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर राजनगर एक्सटेंशन में एक कार पर ‘जय माता दी’ लिखे स्टीकर को लेकर जुर्माना लगाया| इसके बाद हिंदू रक्षा दल के सदस्यों को कांस्टेबल का मोबाइल फोन लेने की कोशिश करते हुए भी देखा गया क्योंकि कांस्टेबल पिंकी चौधरी के इस रवैये की वीडियो बना रहा था|
 
CM योगी को बुलाने को कहा: वह पुलिस को यह दिखाने की कोशिश कर रहा था कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने से नहीं डरता। बता यही खत्म नहीं हुई| पिंकी चौधरी ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से अपने सीनियर्स और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने के लिए भी कहा|एचआरडी सदस्यों से घिरे रहने के दौरान पुलिसकर्मी धैर्यपूर्वक खड़ा रहा और चौधरी की हरकतों को रिकॉर्ड करता रहा|वीडियो को एक्स (Twitter) पर @Vibhor Agrawal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है|
पुलिस ने किया कार्रवाई का वादा: इस बीच, यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वादा किया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी| गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि घटना की जांच चल रही है|
यह भी पढ़ें-

खालिस्तान मुद्दे पर भारत का तेवर कड़ा, कहा, कनाडा बुलाये 40 राजनयिक  

Exit mobile version