तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कावरपेट्टई रेलवे स्टेशन पर दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में दरभंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. दो कोचों में भी आग लग गई है|घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है|उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ|हालांकि, कुछ यात्री घायल हो गए हैं|उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|मिली जानकारी के मुताबिक, जब मालगाड़ी कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी दरभंगा एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी|एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए|दो कोचों में भी आग लग गई|यह एक्सप्रेस मैसूर से दरभंगा की ओर जा रही थी|
हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारी तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे| उन्होंने रेल डिब्बों में लगी आग को बुझाने का भी प्रयास किया|शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए हैं|मालगाड़ी को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है|फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं|
हालांकि इसके बाद रेलवे प्रशासन के अधिकारियों समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए| इसके बाद तुरंत यात्रियों की मदद की गई| साथ ही घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया| वहीं, इस हादसे के कारण उस रूट पर चलने वाली कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया|
यह भी पढ़ें-
J&K: सीमा पर 150 आतंकी घुसपैठ की फिराक में !, बीएसएफ ने बढ़ाई चौकसी!