27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमक्राईमनामाMadhya Pradesh: ट्रिपल मर्डर, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

Madhya Pradesh: ट्रिपल मर्डर, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

बेटे और पोते की लाशें सोमवार देर रात इंगोरिया थाना क्षेत्र में चंबल नदी से कुछ दूरी पर पड़ी मिली। वहीं मां का शव मंगलवार जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हरि नगर स्थित मकान के पलंग पेटी में बंद मिला।

Google News Follow

Related

उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के पिपलीं नाका  के हरि नागर में रहने वाले मां-बेटे और पोते की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटे और पोते की लाशें सोमवार देर रात इंगोरिया थाना क्षेत्र में चंबल नदी से कुछ दूरी पर पड़ी मिली। वहीं मां का शव मंगलवार जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हरि नगर स्थित मकान के पलंग पेटी में बंद मिला। सभी शव तीन दिन पुराने बताए जा रहे है।

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो पुरुषों के शव मिले थे। ​यह ​​​व चंबल ​​नदी के समीप झाड़ियों में पाए गए। इनकी शिनाख्त राजेश नागर और उसके बेटे पार्थ नागर के रूप में की गई। यह भी पता लगा है कि दोनों उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के हरि नगर में रहते थे।

पड़ोसियों ने बताया कि पांच-छह दिनों से यहां ताला लगा हुआ है। इस पर पुलिस ने ताला तोड़वा दिया। भीतर जाने और पड़ताल करने पर सबके होश उड़ गए। यहां एक पलंग पेटी के अंदर राजेश नागर की मां सरोज नागर का शव मिला। तीनों के शवों पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है।

फॉरेन्सिक जांच अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि मृतका का जो शव मिला है इसमे बाहर से तीन ताले लगाए गए है और जो पलंग पेटी है उसमें मृतका को मार कर उसके ऊपर गद्दे डाल दिए गए थे। इससे पहले 2 शव मिले थे। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Hybrid war Fair:  कंप्यूटर वायरस भी होंगे हिस्सा –  Air force Chief

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें