26 C
Mumbai
Friday, November 14, 2025
होमक्राईमनामाछाती पिटने लगा बांग्लादेश...मवेशी चुराने आए थे 3 बांग्लादेशी, आत्मसुरक्षा में स्थानीकों...

छाती पिटने लगा बांग्लादेश…मवेशी चुराने आए थे 3 बांग्लादेशी, आत्मसुरक्षा में स्थानीकों ने उतारा मौत के घाट!

भारत-बांग्लादेश के बीच तनातनी

Google News Follow

Related

त्रिपुरा में सोमवार (13 अक्तूबर)को भारत में चोरी करने आए बांग्लादेशियों को अंजाम तक पहुंचाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव गहराता जा रहा है। घटना में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की मौत हो गई, जिसके बाद ढाका ने दिल्ली से जांच की मांग की है। वहीं भारत ने स्पष्ट किया है कि यह घटना भारतीय सीमा के अंदर हुई थी, जहाँ कुछ अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए मवेशी चोरी करने आए थे और उन्होंने स्थानीय लोगों पर हमला किया था।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार(17 अक्तूबर) को बयान जारी कर कहा कि यह झड़प त्रिपुरा के बिद्याबिल गाँव में भारतीय सीमा के भीतर करीब तीन किलोमीटर अंदर हुई थी, जहाँ कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिए अवैध रूप से घुसपैठ कर मवेशी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि जब ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

“उन्होंने लोहे के ‘रोड’ और चाकुओं से ग्रामीणों पर हमला किया और एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचे, दो तस्कर मौके पर ही मारे जा चुके थे, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल में हुई,” विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा।

भारत ने बांग्लादेश के ‘मानवाधिकार उल्लंघन’ के रोनेधोने को खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी घटना भारतीय सीमा के अंदर घटी और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की है। जायसवाल ने बताया कि मृतकों के शव बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं।

दूसरी ओर, ढाका ने घटना को “निर्मम” और “अस्वीकार्य” बताकर छाती पिट रहा है। बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने कहा कि “यह एक गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है। सरकार भारत से इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ईमानदार प्रयास करने की अपील करती है।” मंत्रालय ने यह भी कहा कि “हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी देश का नागरिक हो, उसके मानवाधिकारों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।” हालांकि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई प्रधानमंत्री शेख हसीना को तख़्तापलट कर हटाने के बाद गैर-मुस्लिम समुदायों के साथ घोर मानवधिकार उल्लंघन हुए है, खासकर हिंदू धर्मियों के साथ। बांग्लादेश में ऊंची गद्दी काबिज कर बैठे मुहम्मद यूनुस निष्पक्ष चुनाव करवाने के अलावा भारत के साथ संबंध ख़राब करने पर आमादा है।

भारत ने बांग्लादेश के पाखंडी झूठ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीमा पार अपराधों को रोकना दोनों देशों की साझा जिम्मेदारी है और ढाका को सीमा पर अवैध घुसपैठ तथा तस्करी रोकने के प्रयासों में सहयोग करना चाहिए। जायसवाल ने कहा, “भारत सीमा पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में सीमा पर बाड़ लगाने की पहल को आगे बढ़ा रहा है।”

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच सीमा सुरक्षा और अवैध घुसपैठ को लेकर पहले से ही संवेदनशील चर्चाएँ चल रही हैं। त्रिपुरा और बांग्लादेश की लंबी खुली सीमा पर मवेशी तस्करी और आपराधिक गतिविधियों की घटनाएँ लंबे समय से चिंता का विषय रही हैं। यह ताजा विवाद दोनों देशों के रिश्तों पर एक और तनाव की परत जोड़ गया है।

यह भी पढ़ें:

संभल मीट फैक्टरी पर छापा, मदरसे में मिले अहम दस्तावेज!

कर्नाटक कांग्रेस की संघ के प्रति नफ़रत के चरम पर!

OPPO का दिवाली धमाका: नए फोन खरीदें, जीतें 10 लाख रुपए!

यूपी में ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को मिली मंजूरी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,771फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें