ट्विटर की सुरक्षा नीति में बदलाव, दूसरों को तस्वीरें-वीडियो साझा करना मुश्किल

निजी व्यक्तियों की अनुमति के बिना किसी अन्य को तस्वीर या वीडियो को साझा करने की अनुमति नहीं

ट्विटर की सुरक्षा नीति में बदलाव, दूसरों को तस्वीरें-वीडियो साझा करना मुश्किल

file photo

ट्विटर सीईओ का पद संभालते ही पराग अग्रवाल ने निजी सुरक्षा नीति में बड़ा बदलाव किया है।अब निजी व्यक्तियों की अनुमति के बिना किसी अन्य को तस्वीर या वीडियो साझा करने की अनुमति नहीं होगी। कंपनी ने इस संबंध की जानकारी एक ब्लॉग लिखकर दी है। ब्लॉग में कंपनी ने कहा है कि अब कंपनी अपनी निजी सुरक्षा पॉलिसी का विस्तार कर रही है। बता दें कि ट्विटर पर यूजर्स किसी की भी फोटो या वीडियो को बिना अनुमति के किसी को भी साझा कर देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए अनुमति लेनी होगी। वहीं, इसका मकसद महिला यूजर्स की सुरक्षित माहौल उपलब्ध करना है।
सोशल मीडिया ने कहा है कि पर्सनल मीडिया का दुरुपयोग सभी लोगों को प्रभावित करता है। और इसका अल्पसंख्यकों, महिलाओं, असंतुष्टों आदि पर व्यापक विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

 ब्लॉग में आगे लिखा गया है कि ऐसा नहीं है कि  ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो और तस्वीरों को साझा नहीं किया जा सकता या संबंधित व्यक्तियों की सहमति की आवश्यकता होगी। लेकिन, अगर कोई संबंधित व्यक्ति उसे हटाना चाहता है तो कंपनी उसे प्रबंधित कर सकती है। बता दें कि ट्विटर ने पहले ही यूजर्स के पता, पहचान से जुड़े दस्तावेज, चिकित्सीय डाटा,वित्तीय जानकारी या अन्य निजी जानकारी को साझा करने पर रोक लगाया हुआ है।

ये भी पढ़ें

भारतीयों की प्रतिभा का लोहा: अब ट्विटर की कमान संभालेंगे पराग अग्रवाल  

IIT मुंबई ने पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर दी बधाई  

पाठ्यपुस्तकों में सिख और मराठा नायकों को मिलेगा उचित सम्मान !

Exit mobile version