पाकिस्तान की अधिकृत मिडिया सूत्रों के अनुसार ऐसी जानकारी दी गयी है कि पाकिस्तान की सेना में दो हिंदू अधिकारियों को पहली बी बार लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर नियुक्त किया गया है| मेजर डॉ. कैलाश कुमार और मेजर डॉ. अनिल कुमार के रूप में दो अधिकारियों के नाम हैं|
सिंध प्रांत में थारपारकर जिला के रहने कैलाश कुमार को वर्ष 2019 में हिंदू समुदाय से देश का पहला मेजर बनाया गया| वर्ष 1981 में उनका जन्म हुआ था| पाकिस्तान के जामशोरो स्थित लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल हेल्थ एंड साइंस से एमबीबीएस की शिक्षा पूर्ण की|
इसके बाद वर्ष 2008 में पाकिस्तानी सेना में कैप्टन पद के लिए आवेदन किया| सिंध प्रान्त के थारपारकर जिले के रहने वाले कैलाश कुमार को वर्ष 2019 में हिन्दू समुदाय से देश का पहला मेजर बनाया गया|
अनिल कुमार सिंध प्रान्त के बदिन के रहने वाले हैं| उनका जन्म वर्ष 2007 में जन्में अनिल पाकिस्तान की सेना में शामिल हुए| गुरुवार को सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन ने कैलाश कुमार के प्रमोशन को लेकर ट्वीट किया| उसने अपने ” कुमार लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पदोन्नत होने वाले पहले हिंदू अधिकारी बने ” ट्वीट किया।
गौरतलब है कि अभी तक इन दोनों अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर सेना अधिकारी की ओर से कोई अधिकृत पुष्टि नहीं है| हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों वर्ष 2000 तक पाकिस्तान सेना में भर्ती होने की अनुमति नहीं थी|
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine war: एयर इंडिया का विमान रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचा