जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुपवाड़ा क्षेत्र मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। सेना की ओर से अभी ऑपरेशन जारी है। यहां पर सुरक्षाबल मोर्चा संभाले हुए हैं।
कुपवाड़ा और कुलगाम में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों ढेर कर दिया। कुपवाड़ा पुलिस और 28 आरआर सेना के जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।
जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा पुलिस और 28 आरआर सेना के जवानों ने रविवार को जिले के लोलाब इलाके में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान ठिकाने में छिपे हुए आतंकियों ने संयुक्त टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं, कुछ अन्य आतंकी के छिपे होने की खबर है। ऑपरेशन जारी है। उधर, कुलगाम के डीएच पोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। यहां सेना और पुलिस के जवानों ने आतंकियों को घेरा हुआ है।
यह भी पढ़ें-
अग्निपथ : 5 फर्जी अभ्यर्थीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार