UAE: ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ से संबंध रखने के कारण ब्रिटन की 8 संस्थाओं को किया ब्लैकलिस्ट

UAE: ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ से  संबंध रखने के कारण ब्रिटन की 8 संस्थाओं को किया ब्लैकलिस्ट

UAE: 8 British institutions blacklisted for having links with 'Muslim Brotherhood'

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इस्लामिक आतंकियों का सरगना संगठन ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ से संबंध रखने के कारण यूनाइटेड किंगडम स्थित 8 संगठनों को ब्लैकलिस्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार , इन संगठनों के साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति पर यात्रा प्रतिबंध लगाया जाएगा और उनकी UAE की संपत्तियां भी जब्त कर ली जाएंगी। UAE में रहने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को भी इन ब्लैक लिस्टेड संगठनों के साथ काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ब्लैकलिस्ट किए गए आठ संगठनों की पहचान:

आतंकवाद का समर्थन करने वाले व्यक्तियों की स्वीकृत सूची में ब्रिटेन स्थित 8 संगठनों के अलावा 11 अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, UAE का यह निर्णय स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी वित्तपोषण नेटवर्क को खत्म करने के उसके चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप-वेंस शपथग्रहण: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस. जयशंकर

जम्मू-कश्मीर: चेकिंग में गिरफ्तार हुए लश्कर के तीन सदस्य, AK-47 राइफल, 256 राउंड गोला-बारूद के साथ तीन मैगजीन, 21 राउंड गोलियां बरामद

महाराष्ट्र : ठाकरे समूह का आत्मनिर्भरता का नारा; अजित पवार ग्रुप, ढह रही है महाविकास अघाड़ी ?

बता दें की, मुस्लिम ब्रदरहुड एक इस्लामी आतंकवादी संगठन है, जिसकी स्थापना 1928 में हसन अल-बन्ना ने मिस्र में की थी। यह संगठन राजनीतिक इस्लाम, शरिया कानून, हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।

Exit mobile version