25.1 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियायूएई की कंपनी ने भारत सरकार को कोर्ट में घसीटा, मिली हार! 

यूएई की कंपनी ने भारत सरकार को कोर्ट में घसीटा, मिली हार! 

एपीएमडीसी ने अनराक पर समझौते के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था​|​

Google News Follow

Related

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बॉक्साइट की सप्लाई नहीं होने के आरोप में भारत सरकार के खिलाफ आईडीआरसी का दरवाजा खटखटाया था| हालांकि, यूएई की अपील को खारिज कर दिया गया है| लंदन स्थित ‘इंटरनेशनल डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सेंटर फॉर आर्बिट्रेशन एंड मीडिएशन’ (आईडीआरसी) एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है जहां विवादों का निपटारा किया जाता है|

यूएई की कंपनी रस अल-खैमाह इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (राकिया) ने अक्टूबर 2008 में आंध्र प्रदेश सरकार के साथ बॉक्साइट सप्लाई एग्रीमेंट (बीएसए) किया था| इस समझौते के तहत आंध्र प्रदेश सरकार को विशाखापट्टनम जिले के पूर्वी घाटों के जेरेला डिपॉजिट्स से बॉक्साइट की सप्लाई करनी थी|

यूएई कंपनी राकिया ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश सरकार बॉक्साइट की सप्लाई नहीं कर पाई, जिसकी वजह से ​​उसे 27.3 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ| इस पूरे विवाद में भारत सरकार को इसलिए घसीटा गया क्योंकि उसने राकिया की अनराक एल्यूमिनियम लिमिटेड कंपनी में एल्यूमिना रिफाइनरी बनाने के लिए यूएई के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) की थी|

आईडीआरसी में आंध्र प्रदेश सरकार की बड़ी जीत हासिल हुई है वरना उसे भारत सरकार को बड़ी धनराशि का भुगतान करना पड़ता|भारत सरकार ने संधि के किसी भी तरह के उल्लंघन से इनकार करते हुए कहा है कि यह मामला आईडीआरसी के आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता|

ये विवाद तब शुरू हुआ जब आंध प्रदेश सरकार की एपीएमडीसी ने नवंबर 2016 में यूएई की कंपनी अनराक को बॉक्साइट आपूर्ति समझौता रद्द करने का नोटिस थमाया|एपीएमडीसी ने अनराक पर समझौते के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था|

यह भी पढ़ें-

कोर्ट ने मथुरा की मस्जिद हटाने की याचिका को किया स्वीकार 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें