उज्जैन जिले में भारी बारिश से बिगड़े हालात, महाकाल मंदिर के पूजा स्थल में घुसा पानी

शनिवार को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई।

उज्जैन जिले में भारी बारिश से बिगड़े हालात, महाकाल मंदिर के पूजा स्थल में घुसा पानी

मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। उज्जैन में हुई तेज बारिश की वजह से महाकाल मंदिर के कार्तिक और गणेश मंडपम तक पानी पहुंच गया। आरती के दौरान मंदिर में पानी झरने की तरह बहा। हालांकि मंदिर में आए पानी को छह मोटर लगाकर निकाल लिया गया। लगातार हो रही बारिश और आसपास आ रहे बारिश के पानी के कारण स्थिति ऐसी हो गई कि शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी।

वहीं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में किसी भी तरह का जलभराव नहीं हुआ है। हर वर्ष की तरह गई रात्रि में बारिश के कारण यद्यपि कुछ पानी नंदी हाल में भरा जिसे हैवी मोटर्स से तुरंत बाहर कर दिया गया। मंदिर में जलजमाव रोकने के लिए 6 हेवी मोटर्स लगी हुई है। शिप्रा नदी छोटे पुल से करीब आठ फीट ऊपर बह निकली। रामघाट के मंदिर और घाट पूरी तरह पानी में डूबे हैं।

हालांकि बारिश के बाद भी श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। भस्मारती से ही दर्शनार्थी श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर रहे है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में 21 जुलाई रात में बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पानी से समस्या हुई थी। उसे तत्काल प्रभाव से निकाला जा चुका है।

बारिश की वजह से गंभीर डैम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में पानी भर गया है। बारिश का पानी कई कॉलोनियों और घरों में घुस गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी देखें 

दिल्ली में रेलवे की अवैध जमीन पर बनी दो मस्जिदों को हटाने का नोटिस, वरना       

 मणिपुर में हैवानियत मामला: पांचवां आरोपी गिरफ्तार, राज्य में फिर भड़की हिंसा    

PM नरेंद्र मोदी के बायोपिक में अमिताभ बच्चन निभाएंगे लीड रोल!

Exit mobile version