उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की फेमिली पर शिकंजा, दो बेटे गिरफ्तार

राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था उमेश पाल

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की  फेमिली पर शिकंजा, दो बेटे गिरफ्तार

बसपा विधायक राजू पाल के हत्याकांड का मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के मामले केस दर्ज कर लिया गया है। इस केस में अतीक अहमद के साथ उसकी पत्नी शाइस्ता, उसके दो बेटों और अतीक के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से कराया गया है। इस मामले में अतीक के दो बेटों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला: शुक्रवार को राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर को  बदमाशों ने प्रयागराज में बदमाशों ने गोली और बम से मारकर हत्या कर दी। जान में पता चला है कि उमेश पाल को बदमाशों ने सिर्फ 44 सेकेण्ड में ही मार डाला था। बताया जा रहा है कि उमेश पाल को मारने के लिए पहले से ही योजना बनाई गई थी। जिसके तहत बदमाशों ने एक दुकान पर बैठकर उमेश पाल की रेकी कर रहे थे। इस दौरान उमेश पाल के मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने उस पर गोली और बम बरसाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि उमेश पाल के गाडी से उतरते ही बदमाशों उस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। कुछ बदमाश उमेश पाल का कोर्ट से ही पीछा कर रहे थे।

राजू पाल हत्या: गौरतलब है कि 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद का नाम सामने आया था और वह इस केस में मुख्य आरोपी भी है। फ़िलहाल अतीक अहमद गुजरात की एक जेल में बंद है। वहीं, उमेश पाल को इस घटना में गम्भीर रूप से घायल होने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें 

 

अक्षय कुमार छोड़ेंगे कनाडा की नागरिकता, कहा- भारत मेरे लिए सबकुछ

मेघालय में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जानिए क्या कहा?

Exit mobile version