26 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमक्राईमनामाकबाब पराठा बेचने वाला अरमान कैसे बना शूटर, माफिया अतीक से कैसे जुड़ा 

कबाब पराठा बेचने वाला अरमान कैसे बना शूटर, माफिया अतीक से कैसे जुड़ा 

उमेश पाल हत्याकांड में अरमान कबाब पराठा वालाका भी नाम सामने आया है लेकिन अभी वह कहां है।  उस पर यूपी सरकार ने पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है।  

Google News Follow

Related

उमेश पाल हत्याकांड में कई नाम सामने आये लेकिन एक नाम की चर्चा ज्यादा नहीं हुई। वह है अरमान कबाब पराठा वाला। जिस पर यूपी सरकार ने पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि अरमान कबाब पराठा वाला पहले कबाब पराठा की दुकान चलाता था। और  इसके यहां अतीक अहमद और अशरफ कबाब पराठा खाने जाते थे। यह सिलसिला चलता रहा और कब अरमान अतीक अहमद का ख़ास बन गया, पता ही नहीं चला। कहा जा रहा है कि अतीक अहमद ने अरमान का क्रिमिनल रिकॉर्ड़  देखकर ही उसे अपनी गैंग में शामिल किया।

बताया जा रहा है कि अरमान बिहार में ऐसे कई कांड किया है जो चर्चा में रहा है। अरमान बिहार का रहने वाला है जिसकी अंतिम लोकेशन बिहार में ही मिली थी। इसके बाद अरमान  के बारे में कहा जा रहा था कि वह कोर्ट में सरेंडर करने वाला है लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि करने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि अरमान कबाब पराठा वाला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है उमेश पाल की हत्या में अरमान भी शामिल था।

घटना से मिले सीसीटीवी फुटेज में अरमान की पहचान हुई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि अरमान गुड्डू मुस्लिम की बाइक चला रहा है। इतना ही नहीं साथ ही बाइक से गोलियां भी चलाता दिख रहा है। इस घटना में शामिल  लगभग सभी आरोपी चर्चा में रहे,लेकिन अरमान का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अरमान का पुलिस से गहरा ताल्लुक रहा है। यहां तक कि वह एक दरोगा के बाइक पर भी धूमता था।

ये भी पढ़ें 

 

Maharashtra Political Crisis: इस्तीफे वाले बयान पर फडणवीस का ठाकरे को तंज!

Maharashtra: SC का बड़ा फैसला, 16 विधायकों के अपात्र का मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास  

जब पोखरण की जमीन पर भारत ने किया परमाणु परीक्षण!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें