भगोड़ा नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ़ हो गया है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी हजारों करोड रूपये का लोन लेकर भारत से भागकर यूके में है। अब यूनाइटेड किंगडम कोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव मोदी की याचिका को खारिज कर दी है। नीरव मोदी के पास प्रत्यर्पण को टालने का एक आखिरी मौक़ा था। वर्तमान में नीरव मोदी लंदन के एक जेल में बाद है।
बताया जा रहा है उसके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। अब उसे भारत आना ही पड़ेगा। इससे पहले नीरव मोदी यूनाइटेड किंगडम हाई कोर्ट में एक याचिका डाली थी और प्रत्यर्पण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डालने की मांग की थी। इससे हाई कोर्ट ने नीरव की उस याचिका को खारिज कर दी थी जिसमें उसने अपने स्वास्थ्य को चिंता जाते हुए प्रत्यर्पण में राहत की मांग की थी। इस याचिका में नीरव ने कहा था कि अगर उसे भारत प्रत्यापित किया गया तो वह अपनी जान से सकता है। जिस पर कोर्ट ने उसे फटकार लगाते हुए कहा था कि उसका स्वास्थ्य ठीक है उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है।
जंगल में बरामद हड्डियां श्रद्धा की थी, पिता से मैच हुआ डीएनए सैंपल