लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना काल में एक बाद एक उचित निर्णय ले रही है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से मारे कार्मिकों के परिजनों को अनुग्रह धनराशि 30 लाख देने का ऐलान किया गया।
बता दें कि यह अनुग्रह राशि पहले 15 लाख रुपये थी, जिसे आज की कैबिनेट बैठक बढ़ा दिया गया। ड्यूटी अवधि की जो परिभाषा निर्वाचन आयोग ने तय की है उसमें कोविड-19 की वजह से होने वाले इंफेक्शन या इसकी वजह से होने वाली मृत्यु में जो समय लगता है उसका ध्यान नहीं रखा गया है।
कैबिनेट ने अनुग्रह राशि की पात्रता के लिए निर्वाचन ड्यूटी की तिथि से 30 दिन के अंदर कोविड से होने वाली मृत्यु को इसकी पात्रता में लाने का फैसला लिया है। कोविड से मृत्यु के साक्ष्य के रूप में एंटीजन, आरटीपीसीआर की पाजिटिव रिपोर्ट, ब्लड रिपोर्ट तथा सीटी स्कैन में कोविड इंफेक्शन को माना जाएगा। कोविड के कुछ मरीजों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आती है और पोस्ट कोविड कांप्लिकेशन से उसकी मृत्यु हो सकती है। इस तरह के मामलों में भी 30 दिन के अंदर मृत्यु होने पर इसका लाभ दिया जा सकता है।