31 C
Mumbai
Friday, January 9, 2026
होमदेश दुनियाUP: बरेली की बहू इरम का हिंदुस्तान से नाता टूटा, मोबाइल फोन...

UP: बरेली की बहू इरम का हिंदुस्तान से नाता टूटा, मोबाइल फोन बंद​!

बरेली के बिहारीपुर मोहल्ले में 17 साल पहले बहू बनकर आईं इरम​| उनके दो बच्चे बरेली में ही अपने पिता के साथ रहेंगे।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के बरेली के बिहारीपुर मोहल्ले की बहू इरम का बुधवार को हिंदुस्तान से नाता टूट गया। सूत्रों के मुताबिक, वह अटारी बॉर्डर पार कर पाकिस्तान में दाखिल हो गईं। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया है। स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में मिल जाएगी।
बिहारीपुर में ब्याही बुआ के संपर्क की वजह से पाकिस्तान के लाहौर की निस्तार कॉलोनी निवासी इरम 17 साल पहले बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अथर के घर बहू बनकर आई थीं। उनके पिता मजाहिल हुसैन लाहौर में डॉक्टर हैं। इरम ने स्थानीय स्तर पर कागजी औपचारिकताएं पूरी कराई थी। फिर वह अपने 15 साल के बेटे शाहेनूर और सात साल की बेटी आयजा को रोते हुए छोड़ गईं। अब ये दोनों अपने पिता के साथ ही रहेंगे।

इरम चाहती थीं कि वह बेटी को साथ ले जाएं, पर बच्चों की नागरिकता भारतीय होने के कारण कानूनी तौर पर यह संभव नहीं हो सका। इरम के पास लॉन्ग टर्म वीजा था। सरकार के नए फरमान के हिसाब से वह चाहती तो भी कुछ और समय यहां रह सकती थी पर वह काफी समय से अपने वतन वापसी की तैयारी कर रही थी। मंगलवार दोपहर बाद इरम शहर से निकल गई थीं। सूत्रों के मुताबिक वह बुधवार को अटारी बॉर्डर से होकर पाकिस्तान में दाखिल हो गईं।

आठ अप्रैल 2008 को इरम का निकाह बरेली के मोहम्मद अथर से हुआ था। इरम की शादी के करीब 15 साल तक सब ठीक चला। इरम के मुताबिक 11 जून 2024 को शौहर ने उसे रातभर पीटा और तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। चूंकि भारत में तब तीन तलाक पर नया कानून आ गया था तो इरम ने 18 जून 2024 को कोतवाली में पति मोहम्मद अथर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के प्रयास से उसी मकान में इरम को एक कमरा मिल गया।

इरम के मुताबिक ससुरालवालों के रवैये को देखकर उसने सितंबर 2024 में ही भारत छोड़ने का फैसला कर लिया। चूंकि वह मुकदमा चलने के दौरान देश नहीं छोड़ सकती थी तो उसने पुलिस को मुकदमा वापस लेने का पत्र दिया।

कोतवाली पुलिस ने 13 सितंबर 2024 को फाइनल रिपोर्ट लगा दी। यह एफआर कोर्ट में पहुंच गई। वहां से इरम को भी नोटिस आया। उसने जवाब न दिया तो दस दिन पहले केस पूरी तरह खत्म हो गया। इसी दौरान पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का फरमान आ गया।

​यह भी पढ़ें-

CWC बैठक: जातीय जनगणना पर सरकार को घेरने की रणनीति तय​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,468फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें