24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियापेश हुआ यूपी का बजट, हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कॉलेज

पेश हुआ यूपी का बजट, हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कॉलेज

कॉलेज के संचालन के लिए 2,४९१. ३९ करोड़ रुपए की व्यवस्था।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज सदन में अपना दूसरा आम बजट पेश कर रही है। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट को लेकर एलान किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र में बजट पेश किया। 2023-24 के बजट प्रस्तावों में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऐलान हुए।

यूपी सरकार ने बजट में एलान किया है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। ‘एक जनपद एक मेडिकल कालेज की योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 45 जनपद मेडिकल कॉलेज से आच्छादित किये जा चुके हैं, 14 जनपदों में मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है। असेवित 16 जनपदों में मेडिकल कालेजों की स्थापना पीपीपी मॉडल पर की जा रही है।

14 नये मेडिकल कालेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रूपये की व्यवस्था की गयी है। उत्तर प्रदेश इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट की स्थापना हेतु 20 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कालेजों की स्थापना हेतु 26 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है।

वित्त मंत्री ने कहा प्रदेश में स्थित सरकारी एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों व चिकित्सा विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की कुल 8528 सीटें उपलब्ध हो गयी है। प्रदेश में स्थित सरकारी एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों व चिकित्सा विश्वविद्यालयों में वर्ष 2022- 2023 में पी. जी. की कुल 2,847 सीटें हो गयी हैं।  प्रदेश में राजकीय पैरामेडिकल कालेजों की संख्या 17 से बढ़ाकर 19 की गयी जबकि निजी क्षेत्र के स्कूलों की संख्या 287 से बढ़ाकर 351 की गयी।

यूपी सरकार की उपलब्धियों से परिचित करते हुए वित्त मंत्री ने बताया, राजकीय मेडिकल कॉलेज, मेरठ, प्रयागराज एवं के०जी०एम०यू० लखनऊ में डायबटिक रेटिनोपैथी की स्थापना की गयी है। राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ में एडवान्स्ड न्यूरोसाइंस केन्द्र का कार्य प्रगति पर है। एस.जी.पी.जी.आई. में लीवर ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर व एडवांस डायबिटीक सेन्टर की स्थापना की गयी है।

ये भी देखें 

पेश हो रहा यूपी का बजट, जानिए इस बार क्या हुआ खास?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें