28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियासवा साल: योगी सरकार का माफियाओं पर लगाम,करोड़ो की संपत्ति की जब्त

सवा साल: योगी सरकार का माफियाओं पर लगाम,करोड़ो की संपत्ति की जब्त

Google News Follow

Related

लखनऊ। योगी सरकार ने राज्य में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। कई बड़े माफियाओं की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। प्रदेश स्तर पर कुल 25 कुख्यात माफिया और उनके सदस्यों व सहयोगियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 2020 जनवरी से लेकर अप्रैल 2021 तक अब तक 22259 अपराधियों की करीब 1128 करोड़ की चल-अचल संपत्ति सरकार ने जब्त की है। वहीं गैंगस्टर एक्ट के तहत 5558 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

यह जानकारी एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात माफियाओं एवं शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित की गई उनकी चल-अचल संपत्तियों का जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर कुल 25 कुख्यात माफिया अपराधी चिह्नित किए गए हैं, जिनके गैंग के सदस्यों व सहयोगियों के विरुद्ध बिना किसी भेदभाव के व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई है। इनमें बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी, गुजरात की साबरमती जेल में निरुद्ध अतीक अहमद, सोनभद्र जेल में निरुद्ध सुंदर भाटी व बलिया जेल में निरुद्ध ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मई 2021 तक वाराणसी, मऊ व आजमगढ़ जिले की पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 194.82 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया गया। इस गैंग के सदस्यों के विरुद्ध 102 मुकदमे दर्ज कर 158 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 122 शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए 110 के विरुद्ध गैंगस्टर, 30 के विरुद्ध गुंडा एक्ट व छह के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की गई, जबकि 37 सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी शुरू की गई। इसी तरह अतीक गैंग के 89 सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और इनकी 325 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों का जब्तीकरण एवं ध्वस्तीकरण किया गया।एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि सुंदर भाटी गैंग के नौ सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 63.24 करोड़ की चल-अचल संपत्तियों का जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण किया गया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें