UP: रामनवमी पर प्रदेश भर में हाई अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी!

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या, लखनऊ, फतेहपुर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा समेत प्रदेशभर में अलर्ट घोषित किया गया है। जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

UP: रामनवमी पर प्रदेश भर में हाई अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी!

Ram-Navami-2025-High-alert-in-UP-regarding-Ram-Navami-procession-will-be-taken-out-on-traditional-rou

रामनवमी को लेकर यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है। रामनगरी अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में रामनवमी उत्सव को लेकर उत्साह है। लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या, लखनऊ, फतेहपुर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा समेत प्रदेशभर में अलर्ट घोषित किया गया है। जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जुलूस निकालने की अनुमति सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही होगी। नए रूट से जुलूस नहीं निकलेगा। किसी भी तरह की अराजकता करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

अयोध्या में जिला प्रशासन ने इस बार रामनवमी पर्व को लेकर बेहद खास तैयारी की है। श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं पर ड्रोन के माध्यम से रामपथ पर सरयू के पवित्र जल की फुहारें डाली जाएंगी। इसके अलावा रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्रोन से सरयू जल के छिड़काव की तैयारी की जा रही है। वैसे भी सरयू की पौराणिक मान्यता है। रामनवमी पर अयोध्या आने वाले भक्त सरयू में आस्था की डुबकी भी लगाते हैं। ऐसे में इस बार यह विशेष पहल करने की योजना तैयार की गई है।

उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से पांच और छह अप्रैल को रामकथा पार्क में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या आयोजित की जाएगी। रामनगरी में सोहर और भजन के साथ श्रीराम को समर्पित गीत गूंजेंगे। इस मौके पर श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। राम मंदिर में सुगम दर्शन के सभी इंतजाम रहेंगे।

सरयू नदी में स्नान के दौरान कोई दिक्कत न हो, इसके प्रबंध किए जा रहे हैं। राम जन्मभूमि पथ पर शेड की व्यवस्था की जा रही है। हनुमानगढ़ी जाने वाले मार्ग पर पेयजल के इंतजाम के साथ पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैट बिछाई जाएगी। ताकि, पैदल चलने के दौरान पांव न जलें। साथ ही धूप से बचाव के लिए शामियाना और टेंट भी लगाया जा रहा है।

 
यह भी पढ़ें-

UP: संभल से ‘मानव तस्करी’ का पर्दाफाश, प्रोफेसर निकला ‘धनवर्षा गैंग’ का सदस्य!

Exit mobile version