UP: बलात्कार के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर!

मामले में पुलिस ने 600 ​सीसीटीवी​ फुटेज और पांच हजार मोबाइल नंबरों की सूची खंगाली, ऐसे हुई हैवानों की पहचान​!

UP: बलात्कार के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर!

UP-Main-accused-of-raping-and-murdering-a-woman-killed-in-encounter

राजधानी लखनऊ में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की रात मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मामले में पुलिस को बैक ट्रैप ट्रिक और घटनास्थल के पास एक्टिव मोबाइल नंबर की छानबीन से हैवानों तक पहुंचने में मदद मिली। घटना के खुलासे के लिए 60 पुलिस वालों की छह अलग-अलग टीमें लगी थीं। तीन दिन पहले मलिहाबाद के वाजिदनगर इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया था।

जांच में पुलिस को कसमंडी के पास एक अस्पताल से सबसे पहले एक फुटेज मिला था। इस फुटेज में संदिग्ध ई ऑटो आते व जाते दिखा। इसके बाद पुलिस ने बैक ट्रैप ट्रिक का प्रयोग किया। इस ट्रिक में संदिग्ध व्यक्ति या वाहन का फुटेज मिलने पर उसके आगे की फुटेज चेक करने के बजाय पीछे के रूट पर लगे कैमरे चेक किए जाते हैं।

 
घटना में इस्तेमाल किए गए ई ऑटो पर घटना के वक्त नंबर प्लेट नहीं लगी थी। किसी भी सीसीटीवी कैमरे में ऑटो पर नंबर प्लेट नजर नहीं आया। पुलिस ने जब आरोपी दिनेश को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि बताया कि घटना के बाद उसने व अजय ने ई-ऑटो पर नंबर प्लेट लगाई थी।


इसकी वजह ये है कि वारदात के पूर्व अपराधी लापरवाह रहता है, जबकि वारदात के बाद चालाकी दिखाता है। पुलिस की ट्रिक सफल रही और दुबग्गा की अंधे की चौकी के पास ई-ऑटो साफ नजर आ गया। आरोपी दिनेश उसमें बैठता दिखा। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि अंधे की चौकी के पास पुलिस को ई-ऑटो का सबसे साफ फुटेज हाथ लग गया। फुटेज में दोनों आरोपियों की धुंधली तस्वीर नजर आई।

फुटेज हाथ लगने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने इसके लिए सर्विलांस तकनी की मदद ली। अंधे की चौकी और घटनास्थल के पास लगे मोबाइल टावर से पुलिस ने घटना के वक्त एक्टिव मोबाइल नंबरों की सूची निकाली।

करीब पांच हजार मोबाइल नंबरों की सूची से पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल नंबर तलाश निकाला जो दोनों ही जगह एक्टिव थे। इसके बाद आरोपी दिनेश व अजय की पहचान हुई। दिनेश का मोबाइल चालू था जिससे बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसकी लोकेशन पता कर दबोच लिया।

 
यह भी पढ़ें-​

इजरायल-हमास युद्ध: रक्षामंत्री की हमास को चेतावनी, ​बंधक​ को रिहा करो, नहीं तो गाजा से हाथ धोना पड़ेगा!

Exit mobile version