लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव पास आते ही एक बार फिर से शहरों के नाम बदले जाने की कवायद शरू हो गई है। अलीगढ़ और मैनपुरी का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है. अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इस प्रस्ताव को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भी पास किया जा चुका है। वहीं मैनपुरी का नाम बदले जाने का भी प्रस्ताव सोमवार को जिला पंचायत के सामने रखा गया था। मैनपुरी का नया नाम मयन नगर तय किया गया है. अगर नाम बदले जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो मैनपुरी का नया नाम मयन नगर होगा. जिला पंचायत की बैठक में दोनों जिलों का नाम बदले जाने को मंजूरी दे दी गई है।
अब इस पर आखिरी फैसला शासन को लेना होगा। फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। अलीगढ़ जिला पंचायत की पहली बैठक में नाम बदले जाने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख उमेश यादव और अतौली ब्लॉक प्रमुख केशरी सिंह की तरफ से हरिगढ़ नाम किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। दोनों ने कहा कि पहले अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ ही था। आपसी सहमति से इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया, फिरोजाबाद के बाद मैनपुरी का नाम बदले जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिला पंचायत की बैठक में नाम बदले जाने का प्रस्ताव रखा गया था, इस प्रस्ताव को जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मंजूर कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मयन ऋषि की पतोभूमि होने की वजह से यहां का नाम मयन पुरी रखा गया था. लेकिन गलत भाषा के इस्तेमाल की वजह से इसका नाम मैनपुरी पड़ गया। अब एक बार फिर इसे सुधारने की कवायद की जा रही है। मैनपुगरी के औंछा इलाके में च्यवन ऋषि का आश्रम मौजूद है। कहा जाता है कि उन्होंने यहीं पर तपस्या की थी।
साल 1992 में कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने कोशिश की गई थी, पर तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के चलते उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी थी. पर अब प्रदेश और केंद्र दोनों स्थानों पर बीजेपी की ही सरकार है। आपको बता दें कि योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से लगातार नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया था। जहां योगी ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम बदलकर योध्या और मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर कर दिया था।
वाराणसी के मडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस कर दिया गया है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद साल 2018 में आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ करने का प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी थी. हालांकि आजमगढ़ का नाम भी अभी तक नहीं बदला गया है। इसके साथ ही इन दिनों योगी सरकार की ओर से आगरा और फिरोजाबाद का नाम बदले जाने की चर्चाएं काफी जोर पकड़ रही हैं।