अमेरिका के ईरान हमलें में भारतीय हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अफवाहें ‘फर्जी’

अमेरिकी जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन कैन ने प्रेस ब्रीफिंग में उन वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी जिनसे अमेरिकी विमान ईरान तक पहुंचे थे।

अमेरिका के ईरान हमलें में भारतीय हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अफवाहें ‘फर्जी’

us-iran-strike-no-use-of-indian-airspace-fake-claims-debunked

अमेरिका द्वारा ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स पर किए गए ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के बाद सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से फैलने लगा कि अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने भारत के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था। रविवार (22 जून)को भारत सरकार ने इन दावों को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताते हुए ऐसी अफवाहों का खंडन जारी किया है।

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “कई सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा यह दावा किया गया है कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका ने भारत के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। यह दावा पूरी तरह झूठे है।”

सरकारी स्पष्टीकरण में साफ तौर पर कहा गया कि अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमले के लिए भारत के हवाई क्षेत्र का कोई उपयोग नहीं हुआ है। “#MidnightHammer ऑपरेशन के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया गया था” — यह स्पष्ट बयान PIB द्वारा जारी किया गया है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह (भारतीय समयानुसार) 4:30 बजे ईरान की तीन महत्वपूर्ण परमाणु ठिकानों — फोर्डो, नतांज और इस्फाहान — पर बड़े स्तर पर हमला करने की पुष्टि की। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले को शानदार सफलता बताया और ईरान को चेतावनी दी कि यदि उसने प्रतिकार किया तो और भी ज़्यादा हमले किए जाएंगे।

PIB के अनुसार, अमेरिकी जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन कैन ने प्रेस ब्रीफिंग में उन वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी जिनसे अमेरिकी विमान ईरान तक पहुंचे थे। भारत इन मार्गों में कहीं भी शामिल नहीं था। सरकार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही अपुष्ट और भ्रामक जानकारियों पर विश्वास न करें, और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही सूचना प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें:

राजस्थान: कई जिलाधिकारियों समेत अचानक 62 IAS अधिकारियों के तबादलें !

ईरानी संसद ने पारित किया होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने का प्रस्ताव

20 फाइटर जेट्स, 30 से ज्यादा हथियार! इजरायल का ईरान पर जबरदस्त अटैक

Exit mobile version