अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस की एक टिप्पणी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच संभावित बैठक को लेकर कयासों का दौर तेज कर दिया है। ब्रूस ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल वॉशिंगटन आ रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता की पुष्टि हो गई है।
प्रवक्ता ब्रूस से कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप की मध्यस्थता की पुरानी पेशकश पर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “पाकिस्तान यहां एक द्विपक्षीय बैठक के लिए आ रहा है और मैं भी उसमें हिस्सा लूंगी, इसका मुझे इंतजार है… वैसे मुझे वही बातें पसंद हैं जो मुझे मुस्कुराहट देती हैं, और ऐसे सवाल कम ही होते हैं।” यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में ट्रंप ने सऊदी अरब में यह दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को बातचीत की मेज पर लाकर संभावित युद्ध को टाल दिया था।
इसी दावे के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि ट्रंप जल्द पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, इस अटकल पर तब विराम लग गया जब पाकिस्तान के प्रमुख टीवी चैनलों Geo News और ARY News ने पहले यह रिपोर्ट प्रसारित की कि ट्रंप सितंबर में इस्लामाबाद आएंगे और उसके बाद भारत भी जा सकते हैं, लेकिन बाद में दोनों ने खबर को वापस ले लिया और माफी जारी की।
हालांकि, आधिकारिक यात्रा के न होने के बावजूद अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में हालिया दिनों में गर्मजोशी देखी गई है। पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर की मेजबानी व्हाइट हाउस में की थी — यह पहली बार था जब किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख को किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने औपचारिक रूप से आमंत्रित किया हो।
ज्ञात हो कि पिछले करीब दो दशकों से कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान नहीं गया है। अंतिम यात्रा 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने की थी। इसके बाद अमेरिका-पाक संबंधों में कई बार उतार-चढ़ाव आया, खासकर आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे को लेकर।
यह भी पढ़ें:
तनुश्री दत्ता का रोते हुए मदद मांगने वाला वीडियो वायरल; घर में हो रहा उत्पीड़न
फिर खौला बांग्लादेश का माहौल: ढाका विमान हादसे के बाद छात्रों पर कार्रवाई से भड़की अवामी लीग!
UNESCO से दोबारा बाहर निकला अमेरिका; ट्रंप के फैसले पर वैश्विक प्रतिक्रिया!
जस्टिस वर्मा केस मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट सुनेगा



