26 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमदेश दुनियाअमेरिका: ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के हिस्से भीषण आग से अस्थायी रूप...

अमेरिका: ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के हिस्से भीषण आग से अस्थायी रूप से बंद!

वेबसाइट पर दिए गए अपडेट में बताया गया है कि इस आग में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिसके आगे भी फैलने की आशंका बनी हुई है।

Google News Follow

Related

अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में स्थित लोकप्रिय ‘ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क’ के कुछ हिस्से तेजी से दो ओर से फैलती जंगल की आग के कारण बंद रहे। अधिकारियों ने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए पार्क सर्विस ने सैकड़ों पर्यटकों को वहां से निकाला है।

पार्क के अधिकारियों ने शनिवार को कहा, “ड्रैगन ब्रावो फायर और पास ही लगी व्हाइट सेज फायर से निपटने की कोशिश के तहत जंगल के उत्तरी किनारे को बंद किया गया है। आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अगली सूचना तक ये बंद रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “साउथ रिम से धुआं निकलता दिखाई दे सकता है। यहां एयर क्वालिटी हवा के पैटर्न पर निर्भर कर सकती है।”

अमेरिका के फॉरेस्ट सर्विस के जरिए संचालित आईएनसीआईवेब वेबसाइट के अनुसार, व्हाइट सेज फायर अब तक 19,000 एकड़ (करीब 76.9 वर्ग किलोमीटर) से ज्यादा क्षेत्र में फैल चुकी है। यह आग बुधवार शाम को एक तूफान के बाद लगी थी। शनिवार सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।

वेबसाइट पर दिए गए अपडेट में बताया गया है कि इस आग में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिसके आगे भी फैलने की आशंका बनी हुई है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि व्हाइट सेज फायर के बीच ग्रैंड कैन्यन के कर्मचारियों ने उत्तरी रिम से लगभग 500 मेहमानों को सुरक्षित निकाला है। सभी विजिटर्स उस क्षेत्र से चले गए हैं। पार्क के कर्मचारी और निवासी सुरक्षित स्थान पर हैं।”

‘आईएनसीआईवेब’ के हवाले से समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने बताया कि पास में ही ड्रैगन ब्रावो में चार जुलाई को आग लगी। यहां गर्म, शुष्क और तेज हवा वाली परिस्थितियों के चलते आग भड़क गई।

अब तक यह आग लगभग 5,000 एकड़ (करीब 20.2 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है। इस पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।

यह भी पढ़ें-

आईआईएम-कलकत्ता दुष्कर्म मामला: जांच को 9 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें