उत्तर प्रदेश: शादी में थूक लगाकर रोटियां बनाने वाला साहिल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: शादी में थूक लगाकर रोटियां बनाने वाला साहिल गिरफ्तार

Uttar Pradesh: Sahil arrested for spitting on rotis at wedding

उत्तर प्रदेश के मेरठ में विवाह समारोह के दौरान फिर रोटी में थूकने का मामला सामने आया, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शादी के लिए साहिल रोटी बनाने आया था। रोटी बनाते समय वह उस पर थूक रहा था। आरोप है कि वह रोटी बनाते हुए उसमें थूक लगा रहा था।। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उसकी इस हरकत का अपने मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।

वीडियो में साहिल को रोटी में थूकते हुए देखा गया। वीडियो में देखने मिला कि वह अपना मुंह रोटी के पास लेकर जाता है। उसमें थूकता है और फिर उसे तंदूर में डालता है। दावा किया जा रहा है कि उसने 100 से अधिक बार और रोटियों पर थूका था।

यह भी पढ़ें:

बीजापुर: नक्सलियों संग मुठभेड़, तो अंतागढ़ में DRG-BSF ने बंदूक समेत विस्‍फोटक सामग्री की जब्‍त

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच के नीचे मिला नोटों का बंडल, जांच के आदेश!

छावनी में तब्दील श्री कृष्ण जन्मभूमि, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिला अध्यक्षा गिरफ्तार!

साहिल का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। उसकी इस हरकत के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया था। पकड़े जाने पर साहिल ने अपनी गलती स्वीकार की और इसके लिए माफी भी मांगी। इस दौरान ग्रामीणों ने उससे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और चेतावनी देकर छोड़ दिया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही उन्होंने आरोपी शख्स की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि रोटी में थूकने वाला साहिल गिरफ्तार किया गया है। इस बीच आरोपी साहिल ने अपनी गलती की माफी भी मांगी है।

Exit mobile version