‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली Y-श्रेणी की सुरक्षा 

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली Y-श्रेणी की सुरक्षा 

केंद्र सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री को वाई-श्रेणी की सुरक्षा दी है। बताया जा रहा है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री सीआरपीएफ की सुरक्षा के घेरे में पूरे देश में रहेंगे। विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म की रिलीज के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को खतरे की आशंका के बीच यह सुरक्षा दी गई है।

वाई-श्रेणी की सुरक्षा के तहत डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को आठ अधिकारियों की सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जिसमें दो कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर यह फिल्म बनाई गई है। 1990 के दशक के आसपास कश्मीर  से हिन्दू समुदाय के लोगों को वहां से भगा दिया गया था। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को आठ राज्यों में  टैक्स फ्री किया गया है.इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की और जनता से इसे देखने की अपील की है।
 इस फिल्म को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मूवी को देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां, शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म की सराहना की है। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स बनाने के लिए बधाई दी। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  कहा था कि इस फिल्म में कोई संदेश नहीं है केवल  हिंसा दिखाई गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म सबकुछ आधा अधूरा है।
ये भी पढ़ें 

 

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं  

हिजाब विवाद: परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों को मिल सकता है मौका, बशर्ते …. 

Exit mobile version