28 C
Mumbai
Sunday, January 12, 2025
होमदेश दुनियाट्विटर पर जंग: बिहार की सियासत में ‘भकचोन्हर’ के बाद ‘लबरी’ की...

ट्विटर पर जंग: बिहार की सियासत में ‘भकचोन्हर’ के बाद ‘लबरी’ की एंट्री

लालू की बेटी और मांझी की बहू में छिड़ी जंग

Google News Follow

Related

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी के बीच ट्विटर पर बीच-बीच में जंग छिड़ती रहती है लेकिन अब दीपा ने रोहिणी का जवाब देते-देते जिस शब्‍द का इस्‍तेमाल कर दिया है, कहा जा रहा है कि वह बिहार की सियासत में नई एंट्री है। दीपा ने रोहिणी को सिंगापुरिया महरानी और ‘लबरी’ कह दिया। बिहार में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा में लबरी और लबरा का इस्‍तेमाल तो खूब होता है पर सियासत में इस शब्‍द की एंट्री नई है। वैसे जानकारों की मानें तो ‘लबरी’ या ‘लबरा’ शब्‍द का इस्‍तेमाल ऐसी लड़की या लड़के के लिए किया जाता है जो बिना कारण बहुत ज्‍यादा झूठ बोलता हो।

लालू यादव कांग्रेस नेता भक्‍त चरण दास के लिए भकचोन्‍हर शब्‍द का इस्‍तेमाल कर विरोधियों के निशाने पर आ गए थे। विरोधियों ने उन पर अपशब्‍द बोलने का आरोप लगाया तो लालू यह सफाई देकर अपना बचाव करते नज़र आए कि बिहार में इसा शब्‍द का अर्थ ‘नासमझ’ होता है।  आठ नवम्‍बर को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के समर्थन में किए एक ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया था।

रोहिणी ने लिखा था- ‘जन नेता लालू जी के दामन पर दाग लगा कर सत्ता की कुर्सी, जिसने पाई है, वर्षों सत्ता में रहने के बावजूद भी..दर्जनों घोटाले का अंजाम देकर, बिहार को फिसड्डी राज्य बना कर, बेशर्मी की चादर ओढ़ कर, दलालों की फौज बनाकर, खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने में लगा है।’

रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर ट्वीट के जरिए यह हमला किया तो जवाब में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने भी ट्वीट किया। उन्‍होंने सिंगापुरिया महरानी और लबरी जैसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए लिखा-”अरे हमर सिंगापुरिया महारानी, लालू चाचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है.. गाय गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चाचा की कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है। अब सजायाफ्ता तोहरा जन नेता लग रहे हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा. लबरी।”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,232फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
221,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें