पश्चिम बंगाल में रेलवे पटरी पर फैला रखी थी लोहे की चादर, मामले में 3 चोर गिरफ्तार !

रेलवे ट्रैक पर लोहे की चादरें रखी गई थी।

पश्चिम बंगाल में रेलवे पटरी पर फैला रखी थी लोहे की चादर, मामले में 3 चोर गिरफ्तार !

Was kept on railway tracks in West Bengal, 3 thieves arrested in the case!

इस समय देश में ट्रेन डिरेल करवाने की साजिश के कई मामले सामने आ रहे हैं। कुछ लोग घरेलू सिलेंडर टैंक, सीमेंट ब्लॉक आदि कई तरह के औजारों का इस्तेमाल कर ट्रेन को पलटने की साजिश रच रहे हैं। हालांकि ये सभी घटनाएं ताजा हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक पर लोहे की चादरें फैलाई जाने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में मलबाजार इलाके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी को अलीपुरद्वार से जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर सेवक और उदलबाड़ी स्टेशनों के बीच मंगपो के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे की चादरें रखी गई थी। दौरान लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर लोहे की चादर पर पड़ी। उसी समय लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और घटना की जानकारी तुरंत आरपीएफ को दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस बीच लोको पायलट की सावधानी के चलते कोई हादसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:

शाजिया इल्मी ​का करारा हमला, कहा,​ राजनीतिक ​स्टंट​ ​के ​माहिर​ खिलाड़ी हैं केजरीवाल​!

आसाम: कांग्रेस नेताओँ को देखकर लगाए ‘हाय हाय’ और ‘गो बैक’ के नारे!

विधानसभा चुनाव 2024 : शरद पवार का महागठबंधन पर हमला!, कहा, महाराष्ट्र का चेहरा बदलेगा!

रिपोर्ट ने अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से जानकारी मिली है कि ये आरोपी रेलवे क्षेत्र में चोरी करते थे। चोरी का सामान रेलवे ट्रैक पर रख दिया जाता था और अगर ट्रेन सामान के ऊपर से गुजरने से उसके टुकड़े-टुकड़े हो थे, जिससे चोरों के लिए उसे लेकर भागना आसान हो जाता था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version