बच्चों की पढ़ाई में न हो बाधा इसलिए मस्जिद में बिना लाउडस्पीकर हो रही नमाज 

बच्चों की पढ़ाई में न हो बाधा इसलिए मस्जिद में बिना लाउडस्पीकर हो रही नमाज 

FILE PHOTO

वेस्ट बंगाल के एक मस्जिद में बिना लाउडस्पीकर के ही नमाज शुरू की गई।ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यहां के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कोई बाधा न उत्पन्न हो। बता दें कि  देश भर में नमाज के दौरान मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर की शिकायतें मिल रही हैं कई मुस्लिम देशों ने अपने यहां नमाज के दौरान लाउडस्पीकर पर होने वाले शोरगुल कम करने का आदेश दिया है या उन्हें हटाया जा रहा है। ऐसा कदम मुस्लिम राष्ट्र सऊदी अरब , इंडोनेशिया जैसे देश उठा चुके हैं।
खबरों के अनुसार, वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक मस्जिद में बिना मस्जिद लाउडस्पीकर के नमाज पढ़ी जा रही है। मस्जिद के इमाम नजीमुल हक़ ने बताया कि हम अपने मस्जिद परिसर में बिना लाउडस्पीकर के नमाज पढ़ने का निर्णय लिया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न हो।  उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के देश का विकास नहीं हो सकता है।
बता दें कि लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ने का विरोध भारत में ही नहीं कई मुस्लिम देशों में भी हो रहा है। कई मुस्लिम देशों में इस पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों मुस्लिम देश सऊदी अरब और लाउडस्पीकर की नमाज के दौरान आवाज कम किये जाने का आदेश दिया गया है।  यहां के इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ बिन अब्दुल्ला अजीज अल शेख ने इसी साल मई में लाउडस्पीकर से जुड़े प्रतिबन्धों की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि इस  संबंध में शिकायतें मिली थी, जिसमें कहा गया था कि लाउडस्पीकर के तेज आवाज से बच्चों की नीद में खलल पड़ता है जिसके कई दुष्परिणाम देखने की मिले हैं।
इसके अलावा, मुस्लिम देश इंडोनिशया  में भी इस तरह की आवाजें उठी, जिस पर सरकार ने कार्रवाई की। इंडोनेशिया में भी ज्यादा शोरगुल की शिकायत की गई थी। जिसके बाद से वहां की सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने या नमाज के दौरान आवाज कम रखने के निर्देश दिए थे।
इधर, हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी।  जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खुले में किसी को भी नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लोग मस्जिद या अपने घर में नमाज पढ़ें।
ये भी पढ़ें  

भारत ही नहीं इंडोनेशिया में भी लाउडस्पीकर से अजान बनी समस्या!

CDS रावत की शहादत का मखौल उड़ाने के विरोध में मलयालम निर्देशक अकबर ने छोड़ा इस्लाम धर्म 

Exit mobile version