26 C
Mumbai
Sunday, September 29, 2024
होमक्राईमनामाWest Bengal Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी; पाँच मरे, 25...

West Bengal Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी; पाँच मरे, 25 घायल​!

Google News Follow

Related

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई है और बड़ा रेल हादसा हो गया है| शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए|यह घटना आज सुबह करीब 9 बजे न्यू जलपाईगुड़ी में घटी| इसी दौरान एक मालगाड़ी की चपेट में आने से कंचनजंगा एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए|

एक रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी अगरतला से सियालदह जा रही थी। इसी वक्त ये मालगाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रैक पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई| टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे सीधे ट्रैक से नीचे जा गिरे|

पांच की मौत, 25 घायल: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है और 25 घायल हो गये हैं| उन्होंने यह भी कहा कि वह पर बचाव व राहत कार्य जारी है|

रेल मंत्री ने भी दी प्रतिक्रिया: इस बीच इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट कर इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है| रेल मंत्री ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है| उन्होंने यह भी बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है| उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस पर टिप्पणी की | इस घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं| शुरुआती जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है| उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद कलेक्टर, डॉक्टर और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं|

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Speaker: लोकसभा अध्यक्ष पद पर घमासान शुरू; जेडीयू की तैयारी, टीडीपी ने बढ़ाई टेंशन!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,370फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
179,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें