मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा सम्बंधी मांगों को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन नम्बर 05301/05302 के 6 फेरे मौजूदा कंपोजिशन, परिचालन समय और हॉल्ट के आधार पर विस्तारित किये गये हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल को 21 अगस्त, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, जिसे अब विस्तारित कर 28 अगस्त, 4 सितंबर एवं 11 सितंबर, 2021 को भी चलाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल को 20 अगस्त, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, जिसे अब विस्तारित कर 27 अगस्त, 3 सितंबर और 10 सितंबर, 2021 को भी चलाया जायेगा।
ट्रेन नंबर 05302 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 23 अगस्त, 2021 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।