क्या है फीडबैक यूनिट जासूसी?, जिस मामले में सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा     

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को जासूसी मामले में केस चलाने की दी मंजूरी  

क्या है फीडबैक यूनिट जासूसी?, जिस मामले में सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा     
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन पर भ्रष्टाचार का मुकदमा चलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फीडबैक यूनिट जासूसी मामले में केस चलाने की मंजूरी दे दी है। बता कि मनीष सिसोदिया पर नेताओं, मीडिया कर्मियों और विपक्षी  नेताओं की जासूसी कराने का आरोप है। अब इस मामले में बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया जल्द ही सत्येंद्र जैन के साथ होंगे।
 
मामला क्या है फीडबैक यूनिट जासूसी: दरअसल, आप आदमी पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार( जीएनसीटीडी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न विभागों और निजी निकायों संस्थानों और संस्थाओं के कामकाज के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए 2015 लिए एफबीयू  की स्थापना की थी। इस इकाई के व्यय के लिए एक करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था। जबकि यह इकाई 2016 में काम करना शुरू किया था।
बताया जाता है कि इस इकाई में नियुक्ति के लिए उप राज्यपाल से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। इसमें 20 अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। एफबीयू  यूनिट फरवरी 2016 से लेकर 2016 सितंबर तक राजनेताओं की जासूसी की। इस यूनिट ने तय कामों के अलावा अन्य खुफिया जानकारी नहीं एकत्रित की।
सत्येंद्र जैन के साथ होंगे सिसोदिया: दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि गृह मंत्रालय ने सिसोदिया की जांच के आदेश दिए हैं। सबूत मिल रहे है कि अरविन्द केजरीवाल और सिसोदिया ने अपनी पार्टी और विपक्ष के नेताओं की जासूसी की है। उन्होंने कहा सिसोदिया पर यह चौथा केस है वे जल्द सत्येंद्र जैन के साथ होंगे। जबकि, पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली में जो जासूसी का मामला सामने आया था। अब उस मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें 

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी, पीएम मोदी को दिया न्योता

पेश हो रहा यूपी का बजट, जानिए इस बार क्या हुआ खास?

सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई पर, इन गायकों का सामने आया रिएक्शन?

 

Exit mobile version