क्या है “विश्वकर्मा योजना”, जिसका PM मोदी ने लाल किले से किया ऐलान 

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया। 

क्या है “विश्वकर्मा योजना”, जिसका PM मोदी ने लाल किले  से किया ऐलान 

आज भारत 77 वां स्वतंत्रता दिवस पर मना रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह योजना अगले माह से सरकार शुरू करेगी। इस योजना की शुरुआत पहले 15 हजार करोड़ रुपये से की जाएगी। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत कारीगरों और छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों की मदद की जाएगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2023 के आम बजट में भी इस योजना का जिक्र किया था। उन्होंने इस दौरान “विश्वकर्मा योजना” की तारीफ़ की थी। तब उन्होंने कहा था कि यह योजना छोटे कारीगरों के एमएसएमईएस (MSMES) को जानने और समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा था कि सरकार हर विश्वकर्मा को संस्थागत मदद करेगी। इस योजना के तहत लोन लेने में आसानी, तकनीकी मदद, डिजिटलीकरण, कच्चा माल और प्रचार प्रसार भी शामिल है।
 बता दें कि आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण “विश्वकर्मा योजना” का ऐलान किया था। उन्होंने इसके तहत कई बड़ी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था इसके तहत कारीगरों को आर्थिक मदद के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा आधुनिक तकनीकों की जानकारी, ग्रीन तकनीक,ब्रांड का प्रमोशन, लोकल और वैश्विक बाजारों को जोड़ने का काम और सामाजिक सुरक्षा भी दी जायेगी।
ये भी पढ़ें               

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ”तानाशाही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरें?”

Exit mobile version